प्रोफेसर राव को ले डूबी नक्सलियों से दोस्ती

आंध्रप्रदेश पुलिस ने आंध्र यूनिवर्सिटी में एसोशिएट प्रोफेसर के रूप में काम करने वाले जे. अप्पा राव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार प्रोफेसर राव के नक्सलियों के साथ गंभीर संबंधों के बारे में पता चला है. इसके साथ ही प्रोफेसर राव पर सीपीआई (माओवादी) को विस्फोटक पदार्थ डिलीवर करने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि प्रोफेसर राव को उनके घर से तड़के सुबह 2 बजे गिरफ्तार किया गया. इस दौरान प्रोफेसर राव के परिवारीजन मौजूद थे. उनकी पत्नी ने पुलिस से प्रोफेसर राव के साथ ले चलने का आग्रह भी किया लेकिन पुलिस जोर-जबरदस्ती से प्रोफेसर राव को अपने साथ ले गई.

परिवार वालों ने कहा अपरहण

प्रोफेसर राव के परिवारवालों ने इस गिरफ्तारी को अपहरण करार दिया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद यह खबर पूरे शहर में फैल गई. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद विशाखापट्टनम एसपी कोया प्रवीन ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.  एसपी प्रवीन के अनुसार प्रोफेसर जे. अप्पा राव को नक्सलियों को हथियार देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एसपी प्रवीन ने प्रोफेसर राव को मीडिया के सामने पेश करने की बात कही.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk