कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने रविवार को आईपीएल छोड़ दिया। खिलाड़ी संडे को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया। वापस जाने की वजह कोरोना महामारी है जिसके डर से खिलाड़ी ने लौटने का फैसला लिया है। भारत में पिछले चार दिनों से 3.5 लाख के करीब नए संक्रमित केस आ रहे हैं। दुनिया की नजर भारत में बढ़ते केसों पर लगी है जिसके परिणामस्वरूप कई देश भारत से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा चुके हैं। यही डर अब विदेशी खिलाड़ियों को सता रहा है कि, वह अपने घर वापस जा पाएंगे या नहीं।

घर वापस जा रहे कंगारु प्लेयर्स
हालांकि बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ने जोर दिया है कि आईपीएल सुरक्षित है क्योंकि यह बिना भीड़ के बायो बबल में आयोजित किया जा रहा है। मगर ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ खिलाड़ी, विशेष रूप से विदेशी प्लेयर्स मौजूदा स्थिति के बारे में चिंतित हैं। एंड्यू टाई के अलावा दो और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स वापस जा रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी विराट की टीम आरसीबी के हैं। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दे दी। आरसीबी ने ट्वीट किया कि, 'केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा निजी कारणों के चलते आईपीएल 2021 छोड़कर जा रहे हैं।'

कोरोना और लाॅकडाउन है बड़ी वजह
पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा था कि भारत से आने वाली अनुमत उड़ानों की संख्या को 30% तक कम कर देगा और सुझाव है कि आगे प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यही वजह है कि आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स चिंता में आ गए हैं। वापस जाते हुए टाई ने एसईएन रेडियो को बताया, 'वह कई कारणों के चलते आईपीएल छोड़ रहे है। मगर बड़ी वजह भारत से वापस जाना है। इंडिया से पर्थ जाने वालों को होटल में क्वारंटीन कर दिया जा रहा है।' टाई ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि कि देश में लाॅगडाउन लगने से पहले मैं अपने घर पहुंच जाउं। वैसे भी बबल में रहना काफी लंबा हो गया है। अगस्त से लेकर अब तक मैं घर पर सिर्फ 11 दिन रहा, ऐसे में मेरे लिए घर जाना अहम है।'