ब्राजील और अमेरिका में पहले आएगा
मोटोरोला कंपनी ने इस अपडेट के बारे में मोटो ई, जी और मोटो एक्स यूजर्स को बताने के लिए एक ब्लॉग पोस्ट रिलीज की है. इस ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार एंड्रॉयड किटकैट का लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले अमेरिका और ब्राजील के यूजर्स को मिलेगा. कंपनी ने इस बारे में बताया है कि यह अपडेट पहले मोटो एक्स के टी मोबाइल यूजर्स को मिलेगा. इसी तरह यह अपडेट अमेरिका में खरीदे गए मोटो ई युजर्स को प्राप्त होगा. हालांकि इस ब्लॉग पोस्ट में इडिंया में इस अपडेट की रिलीज के बारे में नही बताया गया है.


मिलेगा एक और अपग्रेड
मोटोरोला ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में साफ किया है कि मोटो ई, मोटो जी और मोटो एक्स यूजर्स को इस अपडेट के बाद भी एक अपडेट मिलेगा. कंपनी ने इस अपडेट से जुडे़ बदलावों के बारे में भी बताया है. कंपनी के अनुसार इस अपडेट में नम्बर डायलर, मोडिफाइड यूजर इंटरफेस और सिक्यूरिटी को लेकर कई नए बदलाव लाए गए हैं.


मोटो एक्स होगा बेहतर
इस अपडेट के बाद मोटो एक्स के कैमरे में खासा इम्प्रूवमेंट होने की उम्मीद है. इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि मोटो एक्स के कैमरे में एक्सपोजर कन्सिस्टेंसी, लो लाइट में बेहतर कलर कम्पोजीशन और फ्रंट कैमरे में भी अच्छा सुधार होगा.


मोटो जी में सुधरेगी वीडियो रिकॉर्डिंग
इस अपडेट के बाद मोटो जी यूजर्स को वीडियो रिकॉर्डिंग करते टाइम एक सिंगल बटन से रिकॉर्डिंग रोकने और रिज्यूम करने की सुविधा होगी.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk