एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में हुआ साइंस कॉन्क्लेव

ALLAHABAD: जिला विज्ञान क्लब की ओर से भारतीय वैज्ञानिक पर वैज्ञानिक व्याख्यान व जागरूकता कार्यक्रम व साइंस पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉडल, पोस्टर आदि का शानदार प्रदर्शन किया।

21 स्कूल के 400 स्टूडेंट्स

स्टूडेंट्स के लिए आयोजित पोस्ट, भाषण, क्विज व मॉडल प्रतियोगिता के दौरान जिले के कुल 21 स्कूलों के करीब 400 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने अपने मॉडल्स के जरिए अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया। भाषण प्रतियोगिता के दौरान स्टूडेंट्स ने तथ्यों के आधार पर अपनी तार्किक शक्ति और समझ को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ। डीडी सिंह ने बताया कि आज के युग में समाज को विज्ञान के महत्व को स्वीकारना होगा तभी समाज का विकास संभव होगा। विद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व एचओडी रसायन विभाग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रो। एमसी चट्टोपाध्याय ने स्टूडेंट्स को वैज्ञानिकों के कई खोज के बारे में अध्यन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान चारों प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला समन्यवक जिला विज्ञान क्लब डॉ। धर्मेन्द्र कुमार सिंह की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्रभाकर सिंह, कामता प्रसाद सिंह, अमृता सेठ समेत अन्य कई टीचर्स मौजूद रहे।