इस दबंग एक्टर की कार की हालत बहुत खराब है. उनकी कार के ब्रेक पैड्स नौ बार फेल हो चुके हैं. सलमान ने ट्विट किया है, 'बेचारी मेरी रेंज रोवर के हाल खराब हैं. लास्ट एक और डेढ़ साल में इसके ब्रेक पैड्स नौ बार फेल हो चुके हैं. एक बार तो इसका पूरा सस्पेंशन हो गया और कल गड्डी ही बैठ गई.'

 

चलो रिक्शे की सवारी का मौका मिला

सलमान रेंज रोवर कस्टमर सर्विस पर भले ही गुस्सा हुए लेकिन उन्होंने रिक्शे की सवारी को फुल टु एंज्वॉय किया. उन्होंने ट्विटर पर कुछ इस तरह अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, 'कल रात को जब गाड़ी बंद हो गई तो मुझे रिक्शा लेकर घर आना पड़ा. मैंने रियली रिक्शा की सवारी को एन्जॉय किया.'

रेंज रोवर कस्टमर सर्विस पर भड़के सल्लू

लगता है कि सलमान को रेंज रोवर कस्टमर सर्विस से कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिला उन्होंने ट्विटर पर यह तक कह डाला कि रेंज रोवर के पास कस्टमर सर्विस का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. 'रेंज रोवर के लोगों का एटिट्यूड देखकर लगता है कि उनके पास कस्टर सर्विस का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं है.'

सलमान ने कस्टमर सर्विस की चुटकी भी ली...

सलमान ने ट्विटर पर रेंज रोवर के कस्टमर सर्विस की चुटकी भी ली. उन्होंने कम्पनी के कस्टमर सर्विस की ओर से मिले रिस्पांस पर मजे लेते हुए ट्विट किया, 'कम्पनी के लोग कहते हैं कि हेवी कार होने से कार का ब्रेक पैड फेल हो गया तो बस, ट्रक, ट्रेन और प्लेन के ब्रेक रोज बदलते होंगे क्या.'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk