नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13 वां संस्करण 2020 में होगा, भले ही इसे खाली स्टैंड्स-लीग के मुकाबले ही क्यों न होना पड़े। वैसे इस साल आईपीएल 29 मार्च को शुरू होने वाला था मगर वर्तमान में COVID-19 महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित है। आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने स्टार स्पोट्र्स क्रिकेट कनेक्टेड शो में बोलते हुए कहा, "हां, हम आशान्वित हैं कि अगर हम शेड्यूल में थोड़ा बदलाव कर दें तो अभी भी एक संभावना है।"

तीन-चार मैदान चुनकर वहीं कराएं मैच

उन्होंने कहा, "अगर हम दर्शकों के बिना स्टेडियम में जा रहे हैं, तो शायद तीन या चार मैदान हैं जहां मैच हो सकते हैं। इसको लेकर अभी भी एक संभावना है, हम सभी आशावादी हैं।' कुंबले ने आगे कहा, 'अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप की उम्मीद है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक टूर्नामेंट के स्थगित होने की सबसे अधिक संभावना है। और BCCI सितंबर के अंत से नवंबर की शुरुआत में कैश-रिच लीग के लिए खिड़की की ओर देख रहा है।

ट्रैवलिंग से बचा जा सकेगा

इसके अलावा, लक्ष्मण ने कहा कि जो किया जा सकता है वह देश में एक ऐसा स्थान ढूंढना है जिसमें तीन या चार मैदान हैं ताकि ज्यादा यात्रा से बचा जा सके , जो COVID-19 महामारी के बीच चिंता का विषय होगा। कुंबले की बात पर लक्ष्मण कहते हैं, "बिल्कुल, और यह भी सुनिश्चित करें कि सभी स्टेक होल्डर्स का एक ही कहना है। अनिल (कुंबले) ने उल्लेख किया है कि आपके पास दो या चार स्थान हो सकते हैं, मुझे अभी भी लगता है कि आपको एक स्थान की पहचान करनी चाहिए, जिसमें संभवतः तीन या चार आधार वेन्यू हो सकते हैं।

कंगारु गेंदबाज भी आईपीएल के पक्ष में

लक्ष्मण ने कहा कि आप इस तरह के आयोजन स्थल को देखते हैं क्योंकि यात्रा फिर से काफी चुनौतीपूर्ण है। आप नहीं जानते कि हवाई अड्डों पर कौन कहां जा रहा है, ताकि मुझे यकीन है कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई की नजर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी पहले कह चुके हैं, अगर टी-20 वल्र्डकप पोस्टपोन होता है तो आईपीएल कराया जा सकता है। कमिंस ने कहा था, "क्रिकेट के लिए आपके पास दुनिया भर में लाखों और करोड़ों लोग हैं जो उस प्रारूप को देख रहे हैं और मुझे यकीन है कि यह साल क्रिकेट के लंबे अंतराल के बाद और भी अधिक हो सकता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk