नई दिल्ली (पीटीआई)। आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले का कहना है कि क्रिकेट जब दोबारा शुरु होगा तो एलीट अंपायरों की बजाए स्थानीय अंपायर्स को तवज्जो दी जाएगी। चूंकि इन अंपायर्स के पास ज्यादा अनुभव है नहीं, इसलिए गलत फैसले के डर से टेस्ट मैच में प्रत्येक टीम को एक-एक अतिरिक्त रिव्यू दिया जाएगा। गेंद पर लार के उपयोग न करने की सिफारिश करने के अलावा, कुंबले के नेतृत्व वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने स्थानीय अंपायरों और टेस्ट मैचों में अतिरिक्त रिव्यू के लिए COVID-19 परिदृश्य में सुझाव दिया है।

यात्रा प्रतिबंध के चलते नहीं आ सकते विदेशी अंपायर

आईसीसी क्रिकेट समिति की सिफारिशों पर तर्क देते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि स्थानीय अंपायरों का उपयोग करने का सुझाव महामारी के मद्देनजर दुनिया भर में यात्रा प्रतिबंधों के कारण किया गया था। कुंबले ने स्टार स्पोट्र्स शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट शुरू करने के लिए समय की आवश्यकता थी। हमने यह भी महसूस किया कि यात्रा प्रतिबंधों के कारण क्वारंटाइन उपाय हो सकते हैं। आपके पास पैनल में बहुत अधिक कुलीन अंपायर नहीं हैं। इसलिए, हमने महसूस किया कि क्रिकेट को फिर से शुरु करने के लिए स्थानीय अंपायरों का उपयोग सबसे अच्छा विकल्प होगा।'

स्थानीय अंपायरों से गलती होने के चलते जोड़ा अतिरिक्त रिव्यू

कुंबले ने आगे बताया, 'अधिकांश देशों के पास अनुभव नहीं है, स्थानीय अंपायरों के पास टेस्ट मैच का अनुभव नहीं होता। इसलिए हमने मैच के दौरान टीमों को एक अतिरिक्त रिव्यू की सुविधा देने की बात कही।' उन्होंने कहा, "दोनों टीमों के लिए एक अतिरिक्त समीक्षा की सिफारिश हमेशा के लिए नहीं है लेकिन हमने महसूस किया कि टेस्ट मैच की स्थिति में संभावित अनुभवहीनता हो सकती है, यही कारण है कि अतिरिक्त रिव्यू का फायदा शायद दोनों टीमों को मिलेगा।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk