कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Animal Movie On OTT: रनबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल ने बॅाक्सआफिस पर धमाल मचा दिया है। सैल्कनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के बाद अब तक यानी 45 दिनों में करीब 658.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो ये आकड़ा 912.65 करोड़ के पार है। बाप-बेटे की स्टोरी पर बेस्ड ये फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन अब एक बार फिर रनबीर स्टारर ये फिल्म सुर्खियों में छा गई है। दरअसल ये फिल्म एनिमल 10 दिन बाद यानी की 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। बता दें कि, ये फिल्म ओटीटी पर बिना किसी कट के रिलीज होगी। जिस वजह से फैंस के बीच उन सीन्स को देखने का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।

अनकट वर्जन के साथ रिलीज होगी 'एनिमल'
रिपब्लिक डे के मौके पर ओटीटी वर्जन में ये फिल्म एडिशनल फुटेज के साथ आएगी। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का कहना है कि, थियेटर में रिलीज के टाइम जो 8-9 मिनट के सीन काटे गए थे। वो ओटीटी पर पूरी तरह से दिखाए जाएंगे। जिसमें से एक सीन में रनबीर और बॉबी एक दूसरे को किस करते नजर आएंगे। ये सीन उनके लड़ने और गला काटने के बीच में ही है। दरअसल, फिल्म में अबरार और रणविजय भाई हैं, जो एक दूसरे को जान से मारना चाहते हैं। पर भाई होने की वजह से दोनों के बीच नफरत के साथ साथ प्यार भी है। जिस वजह से दोनों के बीच छोटा सा किसिंग सीन शूट किया गया। बता दें कि ये फिल्म थिएट्रिकल वर्जन में 3 घंटे और 21 मिनट की है। वहीं खबर है कि फिल्म एनिमल ओटीटी पर 3 घंटे और 49 मिनट की होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk