अजमगढ़ से गगहा होते हुए बिहार ले जा रहे थे तस्कर

-13 पशु पकड़े गए आरोपियों में दो बड़हलगंज तो दो देवरिया के

GORAKHPUR:

पुलिस ने बुधवार की रात ढाई बजे मुठभेड़ में चार पशु तस्करों को अरेस्ट किया। जबकि दो फरार हो गए। पशु तस्कर आजमगढ़ से पशुओं को लेकर बिहार जा रहे थे। असवनपार पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। नाकाम रहने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। लेकिन पुलिस ने जान पर खेलते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों में दो बड़हलगंज तो दो देवरिया के रहने वाले हैं। गुरुवार को पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

तस्करों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गगहा थानेदार जगत नारायन सिंह और उनकी टीम को मुखबिर से पता चला कि पशुओं से लदी दो पिकअप आजमगढ़ से आ रही है वह गगहा क्षेत्र के असवनपार पुल से होकर देवरिया जिले की सीमा में जाएगी वहां से उन्हें बिहार ले जाया जाएगा। तस्करों की पहचान भरौली बड़हलगंज निवासी दुर्गेश यादव, चिल्लूपार निवासी गोलू कुमार, बनकटा देवरिया निवासी आफताब आलम व आजाद आलम के रूप में इनकी पहचान हुई। एसपी साउथ ने बताया कि यह गिरोह आजमगढ़ से पशुओं को लेकर गोरखपुर के गगहा के रास्ते देवरिया होते हुए बिहार ले जाता। इनके खिलाफ पशु क्रूरता के अलावा हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इनके कब्जे से 13 गोवंश बरामद हुए हैं। इनमें चार गाय, नौ साड़ शामिल है जबकि तीन पशुओं की मौत हो गई है।