- स्टेट रैंक में अंकिता को छठी और अतिथि को मिला 9वां स्थान

- इंटरमीडिएट के रिजल्ट में राजधानी ने किया प्रदेश में टॉप

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट में इस बार भी राजधानी के होनहारों ने अपना जलवा बिखेरा है. टॉप 10 में लखनऊ पब्लिक स्कूल की अंकिता कुमारी ने 93:40 फीसद मा‌र्क्स के साथ प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया. राजधानी में इन्हें पहली पोजीशन मिली है. वहीं इसी स्कूल के अतिथि कुमार ने 92.60 फीसद मा‌र्क्स के साथ स्टेट में 9वीं पोजीशन हासिल की है. इन्हें राजधानी में दूसरा स्थान मिला है.

एलपीएस का दबदबा

राजधानी में पहले पांच स्थानों पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चे ही छाए रहे. राजधानी में कुल 89.28 फीसद स्टूडेंट्स को इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जाम में सफलता मिली हैं, जो कि प्रदेश भर में सबसे ज्यादा है.

बाक्स

रिजल्ट आकड़ों में

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 44703

एग्जाम दिया - 42679

पास हुए - 38103

पासिंग परसेंटेज - 89.23

बाक्स

राजधानी के टॉप टेन

रैंक नाम प्रतिशत स्कूल का नाम

1. अंकिता कुमारी 93.40 लखनऊ पब्लिक स्कूल

2. अतिथि कुमार 92.60 लखनऊ पब्लिक स्कूल

3. अश्रि्वनी रंजन 90.20 लखनऊ पब्लिक स्कूल

4. वैष्णवी अवस्थी 89.00 लखनऊ पब्लिक स्कूल

5. सलिल अवस्थी 88.60 लखनऊ पब्लिक स्कूल

6. अदिती सिंह 86.80 सेंट एम पब्लिक स्कूल

7. नैमिष पांडेय 86.20 पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल

8. लकी जायसवाल 86.00 एक्जॉन मॉन्टेसरी स्कूल

9. स्वाति यादव 85.80 न्यू पब्लिक स्कूल

10. अंशू सिंह 85.60 एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी