पड़ोसी से भी पूछताछ

पुलिस सोर्सेस की मानें तो अंकुर के घर जाने वाली रोड पर एक पुलिसकर्मी के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। जब इस सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो अंकुर के घर पहुंचने के बताए गए टाइम यानी करीब साढ़े चार बजे उसे ऑटो से उतरता हुए देखा जा रहा है। 10-15 मिनट के बाद वह घर की गली से वापस जाते हुए भी दिख रहा है। इससे लगता है कि वह सब सच बोल रहा है। लेकिन पुलिस को आशंका है कि वह पीछे की गली से आ-जा सकता है। वहीं अंकुर के घर से सटे घर से अंकुर अपनी छत पर आसानी से पहुंच सकता है। लेकिन पूछताछ में उस घर में रहने वाली महिला ने घर में किसी के आने से इंकार किया है।

क्राइम पेट्रोल देखने का आदी

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो ये भी बात सामने आई है कि अंकुर सनकी था। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि वह क्राइम पेट्रोल और क्राइम न्यूज भी काफी देखता था। वहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि अपर्णा की मां ने अपनी सारी संपति का वारिस अपनी दोनों बेटियों को ही बनाया था। वहीं अपर्णा प्रसाद तो लाई थे लेकिन वह केवल कथा में शामिल नहीं हुई थी। इससे पता लगता है कि घर में कोई पहले से मौजूद था।

सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच और इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग कर सभी पहलुओं पर चर्चा की है। आगे डेली रिपोर्ट लेकर केस की गंभीरता से जांच की जा रही है।

-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली