इत्ती सी हंसीइत्ती सी खुशी पर हुए मुग्ध

मौका था एनुअल फंक्शन के आयोजन का तो बच्चों ने जमकर अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। घोड़े जैसी चाल, जय हो, शाकालाका बेबी, चंदा मामा, बरसो रे मेघा, रघुपति राघव राजा राम जैसे सांग्स पर बच्चों ने समां बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं शाकालाका बेबी, पंगा न ले, हवा हवाई, इत्ती सी हंसी इत्ती सी खुशी, मेरा नाम चुन चुन चुन गीतों पर बच्चों की पर्फामेंस देखते ही बना। वहीं इस मौके पर पापा तो बैंड बजाएं की धुन पर बच्चे पापा की बैंड बजाने से नहीं चूके। लुंगी डांस और कव्वाली पर भी बच्चों ने रोमांच भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.   

दिया गया अनेकता में एकता का message

इससे पहले प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई और सरस्वती वन्दना से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा। इसके बाद भांगड़ा, लोकगीत, राजस्थानी डांस, डांडिया आदि ने अनेकता में एकता का मैसेज दिया। बेटियां बचाओ और शहीदों को श्रद्धांजलि नामक प्रस्तुति ने आडियंस को बांधे रखा। प्रोग्राम के दौरान चीफ गेस्ट मेयर अभिलाषा गुप्ता ने स्टूडेंट्स की प्रशंसा की। स्कूल के डायरेक्टर विंग कमांडर अनूप कुमार मेहरोत्रा और प्रिंसिपल प्रिया मेहरोत्रा सहित सभी टीचर्स ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई।