अभी 2019 तक का है समय  
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भाजपा के घोषणापत्र में अभी भी है और यह भी निश्चित है कि मंदिर यहीं बनाया जाएगा, लोगों को सिर्फ थोड़ा सा इंतजार करना होगा. मौके पर होसबोले ने कहा कि केंद्र सरकार के पास अभी मंदिर बनाने के लिए 2019 तक का समय है. लव जिहाद पर बोलते हुए होसबोले ने कहा कि यह संघ के एजेंडे पर पहले से ही है.

बैठक का पहला दिन रहा श्रद्घांजलि को समर्पित
बैठक में पहले दिन जम्मू एवं कश्मीर में आई भयंकर बाढ़ में मारे गए लोगों व भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी के दौरान हताहत हुए लोगों को श्रद्घांजलि दी गई. लखनऊ के सरस्वती कुंज में 17 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली बैठक के पहले सत्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत व सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने सुबह बैठक की शुरुआत की. संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बताया कि बैठक की शुरुआत के पहले जम्मू एवं कश्मीर में आई भयंकर बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों और पिछले दिनों सीमा पर हुई गोलीबारी के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्घांजलि दी गई.

390 कार्यकर्ता पहुंचे लखनऊ
उन्होंने बताया कि बैठक की शुरुआत में देश के तीन-चार हिस्सों में आई बाढ़ के कारण हताहत हुए लोगों को श्रद्घांजलि दी गई. जम्मू एवं कश्मीर, मेघालय और आंध्र प्रदेश में बाढ़ के कारण जो क्षति हुई है, उससे निपटने में संघ के कार्यकर्ता भरपूर मदद कर रहे हैं. संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से 390 कार्यकर्ता लखनऊ में जुटे हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk