- मेरठ कॉलेज के एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में मेधावियों का हुआ सम्मान

Meerut : मेरठ कॉलेज का वार्षिक पुरस्कार समारोह बुधवार को भव्य तरीके से हुआ। मूटकोर्ट में स्टूडेंट्स की खचाखच भरी भीड़ के बीच करीब क्म्8 मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसमें कई मेधावियों को नगद राशि भी दी गई। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे चमक उठे।

इन्हें किया सम्मानित

पुरस्कार वितरण समारोह में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में एथलेटिक-जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली एमए प्रथम वर्ष की छात्रा अनु रानी, बीए थर्ड ईयर की छात्रा पारूल चौधरी को ख्क्- ख्क् हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप ख्0क्फ्-क्ब् में सिल्वर मेडल पाने वाले बीए प्रथम वर्ष के छात्र राजन कुमार, बीए प्रथम वर्ष के छात्र सुमित और महिलाओं के कुश्ती में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा बबीता रानी को सिल्वर मेडल जीतने पर क्भ्- क्भ् हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आर्चरी में सिल्वर मेडल पाने वाले बीए प्रथम वर्ष के छात्र चमन सिंह को क्क् हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समारोह में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स, बाक्सिंग, एयर राइफल, पिस्टल शूटिंग, शार्टबाल, बेस बाल, कबड्डी, क्रास कंट्री रेस में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडि़यों को सम्मान किया गया। नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी में हैंडबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट, खो खो, चेस, वालीबॉल, फुटबाल, हाकी और इंटर कॉलेज स्तरीय मुकाबले में चेस, फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में आर्मी के वीके नरूला, प्रोवीसी जेके पुंडीर, प्रिंसीपल एनपी सिंह, कुश्ती कोच डॉ। जबर सिंह सोम, ओलंपियन अलका तोमर सहित अन्य मौजूद रहे।

इन्हें मिला प्रमाणपत्र

वार्षिक पुरस्कार वितरण में यूनिवर्सिटी टॉपर एमएससी मैथ्स की छात्रा आयुषी अग्रवाल, एमए डिफेंस के विजय कुमार दत्ता, बीएससी होमसाइंस की छात्रा अंबानी गुप्ता, एमजेएमसी की वर्षा दीक्षित को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस के प्रतिनिधि जे रहमान, विक्रांत चौधरी के अलावा नेट-जेआरएफ में सफल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।