शियाट्स में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद शुरू

ALLAHABAD: सैम हिग्गिनबॉटम ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस (शियाट्स) का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद मंडे को स्पोर्ट्स ग्राउंड पर शुरू हुआ। जिसका एनागरेशन चांसलर डॉ। जेए ओलीवर एवं वीसी मोस्ट रेव्ह। प्रो। राजेन्द्र बी। लाल ने किया। कार्यक्रम में नार्थ ईस्ट के छात्र-छात्राओं द्वारा परंपरागत नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। शुरूआत पीएसी बैंड की अगुवाई में रेड हाउस, ब्लू हाउस, पिंक हाउस एवं यलो हाउस की टीम द्वारा मार्च पास्ट किया गया। निदेशक कैम्पस मिनिस्ट्री ने बैलून एवं सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया। मंजीत और पूजा ने अलग-अलग वर्गो की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

दौड़ में दिखाया दम

प्रतियोगिता में सबने दम दिखाया। क्रास कन्ट्री रेस में महिला पूजा यादव (प्रथम), निकिता कुशवाहा (द्वितीय) एवं मुस्कान कुमारी (तृतीय), पुरूष वर्ग में मंजीत (प्रथम), अजीत राय (द्वितीय) को भी सम्मानित किया। हर्डल्स, दौड़, जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, ट्रिपल जम्प आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं। इस अवसर पर संस्थापक डॉ। सैम हिग्गिनबॉटम के प्रपौत्र एडविन हिग्गिनबॉटम (यूएसए), प्रति कुलपति शैक्षिक प्रो। एकेए लॉरेन्स, निदेशक आईपीसी डॉ। जोनाथन ए। लाल, कुलसचिव प्रो। रॉबिन एल प्रसाद, चेयरमैन एथलेटिक कमेटी प्रो। पीजे जॉर्ज आदि मौजूद रहे।

इन्होंने मारी बाजी

-क्रास कन्ट्री महिला वर्ग में पूजा यादव प्रथम स्थान

- क्रास कंट्री पुरुष वर्ग में मंजीत प्रथम स्थान