आई एक्सक्लूसिव

- कानपुर से अरेस्ट व्यापमं घोटाले के मास्टरमांइड रमेश शिवहरे से पूछताछ के बाद अब सीबीआई ने जीएसवीएम में फिर डेरा डाला, कई बड़े ओहदों पर बैठे लोगों से पूछताछ

- मामले की इनवेस्टिगेशन के लिए सीबीआई के 50 आईओ कानपुर में, बुधवार को भी सीबीआई ने मारा छापा, आई नेक्स्ट ने की पड़ताल, सीबीआई ने दिए एक और बड़े घोटाले के संकेत

- जीएसवीएम, केजीएमयू समेत प्रदेश से कई सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स व डॉक्टर्स की तलाश, कई पर ईनाम घोषित करने की तैयारी

KANPUR: व्यापमं घोटाले को लेकर जीएसवीएम में अब एक बार फिर से नए सिरे से जांच शुरू हो गई है। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जांच के दौरान 115 नए स्टूडेंट्स के नाम सामने आए हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई स्टूडेंट्स के नाम कानपुर से गिरफ्तार हुए व्यापमं के मास्टरमाइंड रमेश शिवहरे से पूछताछ के दौरान पता चले हैं। जिसके बाद अब जीएसवीएम समेत प्रदेश के कई नामी मेडिकल कॉलेजों में सीबीआई की जांच का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

जीएसवीएम में सीबीआइर् का डेरा

व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने भी इसी के साथ जीएसवीएम में डेरा डाल दिया है। दरअसल व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने एमपी के अलग- अलग शहरों में घोटाले की जांच के लिए 50 से ज्यादा इनवेस्टिगेशन ऑफिसर्स की डयूटी लगाई है। वेडनसडे को भी सीबीआई भोपाल की टीम ने जीएसवीएम में छापा मारा। इस दौरान आईओ ने 2006 बैच के एक नए स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड तलब करने के साथ ही उनकी हैंडराइटिंग का भी मिलान किया। नाम न पब्लिश होने की रिक्वेस्ट पर सीबीआई एक ऑफिसर ने बताया कि कानपुर में एक और व्यापमं घोटाले की आशंका है। इसके लिए सीबीआई के पास कुछ सबूत भी हैं। लेकिन एफआईआर और सबूत जुटाने के बाद की जाएगी।

115 नाम आए, कई और फंसेंगे

व्यापमं घोटाले की जांच की आंच अब जीएसवीएम में और भी ज्यादा पड़ेगी। क्योंकि 115 नए स्टूडेंट्स के जो नाम सामने आए हैं उनमें से काफी मेडिकल स्टूडेंट्स जीएसवीएम के ही हैं। इसके अलावा यूपी के कई और सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स के नाम इसमें शुमार है। सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक इनमें से कई स्टूडेंट्स रैकेटियर के साथ जुड़े थे। इस वजह से अगर ये जल्द ही पेश नहीं हुए तो उन पर इनाम भी घोषित किया जाएगा। वहीं जीएसवीएम में स्टूडेंट सेक्शन की प्रभारी प्रो। सीमा निगम ने बताया कि 115 में से कितने स्टूडेंट्स जीएसवीएम के हैं इसका पता लगाया जा रहा है।

2006 बैच का स्टूडेंट

बुधवार को सीबीआई भोपाल की एक टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। इस दौरान टीम ने 2006 बैच के एक स्टूडेंट जगपाल सिंह का रिकार्ड खंगाला। इस दौरान टीम ने जगपाल के रिकार्ड से उसकी हैंड राइटिंग का भी मिलान किया। जगपाल की तलाश में सीबीआई अब उसके घर में भी छापेमारी कर सकती है।

------------------------

व्यापमं घोटाला और जीएसवीएम एक नजर में

अभी तक कुल आरोपी स्टूडेंट्स- 35

पास आउट स्टूडेंट्स- 15

अब तक जेल गए- 35

जेल से छूटे- 25

जांच में जुटी सीबीआई की टीमें- 50

------------------------

'मैं इस मामले पर कुछ भी नहीं बता सकता हूं। जो भी जांच टीम जांच करेगी उसके साथ पूरा सहयोग किया जाएगा.'

प्रो। डॉ। नवनीत कुमार, प्रिंसिपल, जीएसवीएम