prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित छात्र परिषद के विरोध में तीसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन चलता रहा। गुरुवार को छात्रसंघ भवन के सामने उपाध्यक्ष अखिलेश यादव व सत्यम पांडेय सहित कई छात्रों ने क्रमिक अनशन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं आंदोलन चलता रहेगा। इसी क्रम में छात्रों ने बैठक करके शुक्रवार से आमरण अनशन करने का भी निर्णय लिया। पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर छात्रों की मांग का समर्थन किया। इस मौके पर सौरभ सिंह, दीपक यादव, आयुष मौर्या, अजय यादव, दुर्गेश प्रताप सिंह, अंकित यादव, आशीष प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।

नौ छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में वीसी ऑफिस पर प्रस्तावित छात्र परिषद के विरोध में अराजकता पर नौ छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरके दुबे की तहरीर पर गुरुवार को एडीएम सिटी एके कनौजिया ने नौ ज्ञात और 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 447, 448 और 504 में कार्रवाई की है। एडीएम सिटी कनौजिया के मुताबिक यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक वातावरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपद्रवी और अराजक छात्रों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।