कानपुर। Anti CAA protests के दौरान राज्‍य के अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा के मद्देनजर उत्‍तर प्रदेश के अनेक जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। यह रोक गुरुवार रात से प्रभावी हो गई व शुक्रवार की रात तक रहेगी। जिन शहरों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है उनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बिजनौर, फीरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, संभल व बुलंदशहर शामिल हैं।

कानपुर में हुए थे हिंसक विरोध प्रदर्शन

बीते शुक्रवार को कानपुर के यतीमखाना और बगाही इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। ऐसे में 27 तारीख को प्रशासन अतिरिक्‍त सतर्कता बरत रहा है। कानपुर समेत यूपी के तमाम जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने एहतियात के तौर पर कानपुर में रात 9 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी। अगर शुक्रवार को माहौल सामान्य रहता है तो रात 9 बजे इंटरनेट सेवाएं दोबारा शुरू कर दी जाएंगी। अफसरों का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए कोई अफवाह न फैले, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

anti caa protests: लखनऊ,कानपुर,मेरठ,आगरा व अलीगढ़ समेत यूपी के कई शहरों में इंटरनेट पर रोक

गाजियाबाद, मेरठ समेत वेस्‍टर्न यूपी के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार रात 10 बजे से 24 घंटे इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी हैं। इसका आदेश गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने दिया है। मेरठ में भी गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 8 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद रहने का आदेश प्रशासन ने दिया है। इसके अलावा आगरा, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर, बिजनौर, फीरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, संभल व बुलंदशहर शहरों में भी जिला प्रशासन की ओर से एहतियातन इंटरनेट सर्विसेज बंद करा दी गई हैं। बता दें कि इंटरनेट बंद करने का आदेश फिलहाल गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक के लिए दिए गए हैं। शुक्रवार को जिलों में हालात सामान्य रहने पर रात तक इंटरनेट सेवाएं फिर से चालू होने की उम्‍मीद है।

लखनऊ में भी इंटरनेट सेवाओं पर रोक

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। राजधानी में रात्रि 12 बजे से लेकर 27 तारीख को 11.59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक रहेगी। बीएसएनएल को छोड़कर बाकी अन्‍य टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं की एसएमएस मैसेजिंग सर्विस व मोबाइल इंटरनेट व डाटा सर्विसेज पर रोक लगाई गई है।

National News inextlive from India News Desk