पिछले एक माह से केवल सिविल लाइंस में ही चल रहा एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव

पुराने शहर की ओर झांकने भी नहीं गए अधिकारी, अभियान की पारदर्शिता पर उठे सवाल

ALLAHABAD: निरंजन पुल पार करते ही जानसेनगंज चौराहे से लेकर घंटाघर, पूरा चौक एरिया, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, लीडर रोड, गऊघाट व बलुआघाट रोड से लेकर कटरा बाजार, कचहरी चौराहे के साथ ही शहर का कोई भी एरिया ऐसा नहीं है, जहां इनक्रोचमेंट न हो। सड़क पर दुकानों की वजह से सड़कें सकरी न हों। इसके बावजूद एडीए व नगर निगम और एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों को यहां का इनक्रोचमेंट दिखाई ही नहीं दे रहा है। पिछले 20-25 दिनों से केवल सिविल लाइंस एरिया में ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है।

हाईकोर्ट की फटकार पर टूटी नींद

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए 17 मई को हाईकोर्ट ने इनक्रोचमेंट और जाम को लेकर डीएम और एडीए वीसी को फटकार लगाई थी। सिविल लाइंस एरिया में जाम व इनक्रोचमेंट की समस्या पर सवाल उठाया था। दोनों अधिकारियों से कोर्ट ने जवाब भी मांगा था कि अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने क्या किया? हाईकोर्ट की फटकार के बाद एडमिनिस्ट्रेशन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान 18 मई से शुरू हुआ। तब से अब तक करीब पर-डे चल रहे अभियान में नगर निगम और एडीए की टीम सिविल लाइंस एरिया में ही सिमट कर रह गई है।

मीटिंग में मेयर ने उठाया सवाल

शहर में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान और खदेड़े जा रहे दुकानदारों के साथ ही टाउन वेंडिंग कमेटी को लेकर मेयर अभिलाषा गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने करीब 20-25 दिनों से सिर्फ सिविल लाइंस एरिया में ही चलाए जा रहे अभियान पर आपत्ति जताई। कहा कि एडीए और नगर निगम के अधिकारियों को क्या शहर के अन्य हिस्सों में इनक्रोचमेंट नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एडीए से पूछा जाए कि प्रदेश सरकार ने जब फेरी नीति लागू करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है तो अतिक्रमण हटाने के नाम पर पटरी दुकानदारों को क्यों भगाया जा रहा है।

कब और कहां चला अभियान

18 मई

सरोजनी नायडू मार्ग, र्थानहिल रोड पर हीरा हलवाई चौराहा तक

19 मई

प्रधान डाक घर से एल्गिन रोड, प्रयाग संगीत समिति तक

20 मई

पत्थर गिरजाघर से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए हनुमान मंदिर चौराहा व कम्पनी बाग के चारों तरफ, सम्पूर्ण ताशकंद मार्ग व सरदार पटेल मार्ग होते हुए नगर निगम चौराहा तक

22 मई

नवाब युसुफ रोड क्रासिंग से कूपर रोड, बिग बाजार होते हुए ताशकंद मार्ग के क्रासिंग तक

24 मई

सरदार पटेल मार्ग क्रासिंग से टीबी सप्रू रोड पर स्टैनली रोड क्रासिंग लोक सेवा आयोग तक।

25 मई

सरदार पटेल मार्ग से सुभाष चौराहा तक

26 मई

नवाब युसुफ रोड सिविल लाइंस में अभियान चला

27 मई

नवाब युसुफ रोड पर रायल होटल से एंग्लो बंगाली स्कूल बिजली घर चौराहा तक, कमला नेहरू रोड पर क्रासिंग तक

29 मई

प्रधान डाक घर से एल्गिन रोड पर होटल अजय इंटरनेशनल, हॉट स्टफ चौराहा, संगीत समिति, हनुमान मंदिर चौराहा से महात्मा गांधी मार्ग पर पत्थर गिरजा घर तक

01 मई

स्टैनली रोड, सरदार पटेल मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, ताशकंद मार्ग, पत्रिका मार्ग

02 मई

पत्थर गिरजाघर से एमजी मार्ग, सरोजनी नायडू मार्ग, थार्नहिल रोड-दयानंद मार्ग, हिंदू हॉस्टल चौराहा तक

5 मई

नवाब युसुफ रोड से क्लाइव रोड, म्योर रोड, म्यौहाल चौराहे से मनमोहन पार्क तक।

6 मई

कमला नेहरू रोड, स्टेनली रोड, आनंद हॉस्पिटल तक

7 मई

मनमोहन पार्क चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग पर कनैलगंज चौराहा होते हुए विश्वविद्यालय गेट तक

8 मई

स्टैनली रोड से राणा प्रताप चौराहा तक

9 मई

नवाब युसुफ रोड क्रासिंग से लोहिया मार्ग क्लाइव रोड, एमजी मार्ग से सुभाष चौराहा तक

12 मई

नवाब युसुफ रोड क्रासिंग से लोहिया मार्ग, क्लाइव रोड, एमजी मार्ग से सुभाष चौराहा तक

13 मई

एल्गिन रोड, कमला नेहरू रोड, शिवराम दास गुलाटी रोड

अतिक्रमण अभियान का फोकस एरिया केवल सिविल लाइंस है, इसके बारे में हमें भी जानकारी नहीं है। एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अभियान चल रहा है। पांच मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। वही तय कर रहे हैं कि कैसे अभियान चलना है।

गुडाकेश शर्मा

अपर सचिव, एडीए