लंदन (पीटीआई)। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में कश्मीर मुद्दे पर अगले रविवार यानी दिवाली के दिन भारत विरोधी मार्च निकाले जाने की योजना बनाई गई है। लंदन के मेयर सादिक खान ने इसकी कड़ी निंदा की है। पाकिस्तानी मूल के खान ने कहा कि इससे लंदन में बंटवारा और तेज होगा।  इसके साथ उन्होंने आयोजकों और इसमें शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों से विरोध मार्च रद करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि इस भारत विरोधी मार्च में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कथित राष्ट्रपति सरदार मसूद खान और प्रधानमंत्री राजा मुहम्मद फारूक हैदर खान भी शामिल हो सकते हैं। लंदन महानगर पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की तरफ इस मार्च के लिए अनुमति मांगी गई है और इसमें 5,000 से 10,000 लोग शामिल हो सकते हैं।

पुलिस के साथ मिलकर इस मार्च को रोकने का करेंगे काम

पुलिस ने बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास डाउनिंग स्ट्रीट के पास रिचमंड टेरेस से लेकर भारतीय उच्चायोग तक मार्च निकाले जाने की अनुमति मांगी गई है। वहीं, लंदन असेंबली के सदस्य और भारतीय मूल के नवीन शाह ने इसको लेकर पत्र लिखकर लंदन के मेयर से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। शाह के पत्र के जवाब में लंदन के मेयर ने अपने पत्र में कहा, 'मैं दिवाली के पावन अवसर पर भारतीय उच्चायोग के नजदीक तक विरोध मार्च निकालने की योजना की सख्त निंदा करता हूं।' खान ने आगे कहा कि मेरा ऑफिस इस मार्च के दौरान निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है।

पाकिस्तान ने अमेरिकी पत्रकार को एयरपोर्ट से वापस भेजा

मेयर के पास कार्रवाई करने का अधिकार नहीं

खान ने पत्र में आगे लिखा, 'आप पता है कि इस तरह के मार्च पर रोक लगाने का अधिकार गृह मंत्री के पास है न कि एक लंदन के महापौर के तौर पर मेरे पास, इसलिए मैं आपके पत्र की एक प्रति गृह मंत्री प्रीति पटेल और महानगर पुलिस आयुक्त क्त्रेसिडा डिक को भेज रहा हूं ताकि वे मेरी चिंताओं को देखते हुए इस पर विचार कर सकें।'

International News inextlive from World News Desk