इस लड़ाई को जारी रखेंगे

उन्होंने कोर्ट को बताया कि वह जम्मू में रहती है और डॉ वर्णिका के साथ क्या हुआ, इन सारी बातों की उन्हें कोई जानकारी नहीं। डॉ वर्णिका के भाई प्रियजीत ने बताया कि अब वे लोग भी कानूनी प्रक्रिया के तहत इस लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे, जबतक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। जल्द ही वर्णिका के पिता एडवोकेट जितेन्द्र कुमार पाण्डेय और कुछ अन्य रिश्तेदार दिल्ली जाने वाले हैं।

फेसबुक पेज से जुड़े 2250 लोग

जस्टिस फॉर डॉ वर्णिका के लिए फेसबुक पर भी एक जंग जारी है। इस पेज से अब तक 2250 लोग भी जुड़ चुके हैं, जो एक एक पल की खबर को अपडेट कर रहे हैं। वर्णिका के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, आईनेक्स्टलाइव और पटना कॉलिंग पेज पर भी लोग खुलकर अपने विचार रख रहे हैं। इससे पटना की बेटी डॉ वर्णिका की मौत को लेकर हो रही लड़ाई को और मजबूती मिलती जा रही है।

Public reacts

Abhishek Kumar Shrivastav

मैं तो यही कहूंगा कि आज डॉ वर्णिका के साथ ऐसा हुआ है कल किसी और के साथ ऐसा होगा, इसलिए हमलोगों को एक साथ होकर जस्टिस दिलवाना पड़ेगा। डॉ वर्णिका को जस्टिस जरूर मिलना चाहिए। अगर जस्टिस नहीं मिला तो बहुत बड़ा आंदोलन करूंगा और वर्णिका को जस्टिस दिलवाउंगा।

Shadab Ali

ऑफकोर्स, पूरा देश तुम्हारे साथ है। तुम्हें जस्टिस जरूर मिलेगा। गवर्नमेंट को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Ajeet Kumar Kramveer

इंडिया में मांगने से हक नहीं मिलता, लडऩे से मिलता है। हमलोग एकजुट होकर सामने आएंगे, तब जाकर हमारे समाज में महिलाएं और लड़कियां सेफ रह सकती हैं। डॉ वर्णिका इंसाफ मिलना ही चाहिए।

'Social' demands, we want justice!