मुंबई (एएनआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया बम मामले और मनसुख हिरेन हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने गुरुवार को एंटीलिया बम मामले और मनसुख हिरेन हत्याकांड के सिलसिले में शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा के आवास पर छापेमारी की। एनआईए टीम प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी एनआईए ने जांच के संबंध में दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में दो दिनों तक प्रदीप शर्मा से पूछताछ की थी।

एनआईए अब तक इन्हें कर चुकी है गिरफ्तार
वहीं एनआईए ने 15 जून को एंटीलिया बम मामले में दो और लोगों संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने का मानना है कि ये मुकेश अंबानी के आवास के समीप विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ी खड़ी करने के मामले में संलिप्त हैं। इसके अलावा पिछले महीने एनआईए ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के इंस्पेक्टर सुनील माने को भी इस मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि बीती 25 फरवरी को मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी लावारिश गाड़ी खड़ी करने का मामला सामने आया था।

सचिन वाजे का नाम आने से हड़कंप मच गया
इस मामले में मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाजे का नाम आने से हड़कंप मच गया था। मामले के मुख्य आरोपी सचिन वाजे को भी एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। सचिन वाजे पर विस्फोटक सामग्री से भरे मिले वाहन के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या का भी आरोप लगा है। ऐसे में मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) में एपीआई वाजे को मई 2021 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

National News inextlive from India News Desk