929

व्यक्तियों की जिले भर में एंटी रोमियो टीम ने की जांच

366

व्यक्तियों को टीम ने हिदायत देकर छोड़ा

42

लोगों को टीम द्वारा जारी किया गया रेड कार्ड

04

व्यक्तियों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई

जिले भर में स्कूल, कॉलेज के आसपास अकारण बैठे युवकों की हुई चेकिंग

एसएसपी के निर्देश पर शुरू अभियान के तहत बाजार व मॉल के अंदर एवं बाहर भी की गई छानबीन

PRAYAGRAJ: छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिले भर में बुधवार से सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश एंटी रोमियो टीम जगह-जगह चेकिंग की। स्कूल, कॉलेज, मॉल व बाजार में अनायास खड़े युवकों से टीम सख्ती से पूछताछ की। साथ ही उनकी चेकिंग भी की गई। महिला सेफ्टी को लेकर एक्शन में आई पुलिस को देख चारों तरफ हड़कंप मचा रहा। हर जगह पुलिस को देख खुलेआम इन स्थानों पर धूम रहे शातिर भी दुबके हुए नजर आए।

सिटी में विलेज तक चला अभियान

सिटी में एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। खासकर शहर के स्कूल, कॉलेज व प्राइवेट एवं सरकारी बस स्टैंड के आस पास टीम ज्यादा एक्टिव नजर आई। इसके अलावा मॉल व बाजार में भी बेमतलब घूमते व खड़े संदिग्ध युवकों की छानबीन की गई। इस अभियान में शहर के अंदर कुल 290 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इनमें से चार के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई व सात लोगों को पुलिस द्वारा रेड कार्ड जारी किया गया। जबकि 156 युवकों का नाम पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि लेने के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया। इसी तरह अभियान तहत गंगा और यमुना पार में कुल 639 संदिग्ध मिले युवकों की चेकिंग की गई। इसमें 210 युवकों व उनके पिता सहित पता और मोबाइल नंबर नोट कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। जबकि 35 युवकों को टीम ने रेड कार्ड जारी किया।

छात्राओं, युवतियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाया गया यह अभियान जारी रहेगा। संदिग्ध दिखने वालों के युवकों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी। पूछताछ के साथ उनका पूरा पता थाने में दर्ज किया जाएगा। फिर वह छात्र हों या न पढ़ने वाले बाहरी युवक। जरूरत समझी गई तो रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज,

एसएसपी प्रयागराज