ट्रेन के रद रहने के कारण यात्रियों ने वापस की टिकटें

जमशेदपुर : बिलासपुर मंडल के जमगा, दघोरा हीमगीर व बेलपहाड़ सेक्शन में प्री नन इंटरलॉकिंग वर्क व नन इंटरलॉकिंग वर्क के दौरान दौरान थर्ड लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस कारण टाटा-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस गुरुवार को रद रहेगी। ट्रेन के रद रहने की सूचना पर बुधवार का टाटानगर स्टेशन में कतार लगाकर यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकटों को वापस किया। वहीं ट्रेन के रद रहने के कारण कई यात्रियों को यात्रा रद करनी पड़ी। गोलमुरी के सुनील भगत ने बताया कि उन्होंने अंत्योदय एक्सप्रेस का रिजर्वेशन करा रखा था, लेकिन ट्रेन के एन मौके पर रद कर दिए जाने से उनको अपना कार्यक्रम रद करना पड़ा। रेलवे को यदि ट्रैक में अपना काम करना है तो ट्रेन को रद करने की बजाय उसका मार्ग परिवर्तित कर चलाना चाहिए। जैसे दूसरी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाता है। यात्रियों ने दो से तीन माह पहले अपना रिजर्वेशन करा कर कार्यक्रम तय किया होता है। ऐसे में रेलवे अचानक ट्रेन के रद होने की सूचना प्रकाशित कर देते हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है।

23 को भी रद

ट्रेन संख्या 22886 टाटा-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन टाटा से एलटीटी तक 20 व 23 फरवरी को रद कर दिया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 22885 एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन एलटीटी से टाटा के बीच 22 व 25 फरवरी को रद किया गया है। ट्रेन संख्या 12767 हजूर साहिब नंदेड़- संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन नंदेड़ से संतरागाछी के बीच 24 फरवरी को रद किया गया है। ट्रेन संख्या 12768 संतरागाछी-नंदेड़ एक्सप्रेस का परिचालन संतरागाछी से नंदेड़ के बीच बुधवार को रद रहा। जबकि इस ट्रेन का परिचालन 26 फरवरी को भी रद रहेगा।

-----------

पैसेंजर बनकर हो रहा हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन

ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन पैसेंजर बनकर झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच किया जा रहा है। इसका परिचालन पैसेंजर बनकर 26 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच पैसेंजर बनकर हो रहा है।

---

संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन दो से 30 मार्च तक रहेगा रद

देश के उत्तरी भागों में कोहरा के कारण ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए रेलवे ने संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित चार एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दो से 30 मार्च से रद कर दिया है।

यह ट्रेनें रहेंगी रद :

- ट्रेन संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक सुपरफास्ट का परिचालन दो मार्च से 30 मार्च तक संतरागाछी स्टेशन से रद रहेगा।

- ट्रेन संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन तीन मार्च से 31 मार्च तक आनंद-विहार स्टेशन से रद रहेगा।

- ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन दो मार्च से 31 मार्च तक हटिया से रद रहेगा।

- ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन तीन मार्च से एक अप्रैल तक आनंद विहार से रद रहेगा।

--