साहूराम स्वरूप महिला महाविद्यालय के एनुअल फंक्शन का शुभारंभ

>

BAREILLY :

साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय एनुअल फंक्शन का वेडनसडे को शुभारंभ हुआ। इसमें अन्तरमहाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सुबह दस बजे शुरू हुए कार्यक्रम में आरयू, आगरा विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय, बुन्देलखंड विश्वविद्यालय, इंवर्टिस विश्वविद्यालय, नेशनल यूनिवर्सिटी पटियाला और पंजाब की टीमों ने प्रतिभ्ाग किया।

प्रतियोगिता का फाइनल आज

वाद विवाद प्रतियोगिता के अ‌र्न्तगत 'समाचार माध्यमों का मौजूदा रवैया राष्ट्र एकता में बाधक' विषय पर प्रतियोगिता में पक्ष विपक्ष में स्टूडेंट्स ने अपने विचार पेश किए। पक्ष में सोनम फ‌र्स्ट, शारिक सेकंड रहे। जबकि विपक्ष में यथार्थ फ‌र्स्ट और नियति ने सेकंड प्राइज जीता। कनिष्ठ वर्ग में शास्त्रीय संगीत,तबला सोलो प्रतियोगिता संपन्न हुई। कनिष्ठ वर्ग में आगरा कॉलेज के शुभम शर्मा फ‌र्स्ट, साहू राम स्वरूप कॉलेज की शिवांगी मिश्रा सेकंड और हल्द्वानी कॉलेज के सिद्धार्थ नेही थर्ड रहे। कनिष्ठ वर्ग सुगम संगीत में बरेली कॉलेज के मारूति शर्मा फ‌र्स्ट, साहू राम स्वरूप कॉलेज की रक्षा शर्मा सेकंड और अबंतीवाई कॉलेज की दीक्षा प्रजापति थर्ड रहीं। कनिष्ठ वर्ग तबला प्रतियोगिता में काशी विश्वविद्यालय के सावन कुमार फ‌र्स्ट, बरेली कॉलेज के अशुतोष पाठक सेकंड रहे। शास्त्रीय गायन में फ‌र्स्ट आस्था, सेकंड शुभि जैन, थर्ड मीनाक्षी रही। तबला सोलो में फ‌र्स्ट लोकेश जोशी, सेकंड पायल शर्मा और थर्ड सृष्टि रहीं। दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का रिजल्ट 31 जनवरी को जारी होगा। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ। राकेश अरोरा के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।