कानपुर। Anupam Kher on CAA, NRC: एक्टर अनुपम खेर अपने कमेंट्स से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उनका ट्वीट हाई लाईट बटोर रहा है। इस बार वे सीएए और एनसीआर को लेकर अपने एक वीडियो के कारण सामने आए हैं। इसमें वह देश के नागरिकों की समझदारी पर व्यंग कर रहे है कि देश के कुछ महानुभाव धन्य हैं जिन्हें 72 साल में ट्रैफिक नियम समझ नहीं आए, खुले में शौच ये बात अरबों के विज्ञापन से समझानी पड़ी और तीन साल में जीएसटी समझ नहीं आई, लेकिन वे नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA को झट से समझ गए हैं। कुल मिला कर ट्वीट में उनका सटायर है कि लोग इतने समझदार नहीं हुए हैं।

सिखाना पड़ेगा
ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ और इस पर रिएक्शन भी तेजी से आये जिसमें लोग ये भी पूछ रहे हैं कि अनुपम किस की बात कर रहे हैं।इस वीडियो में उन्होंने कहा कि लोग नेशनल रजिस्ट्र ऑफ सिटिजनशिप आने से पहले ही समझ गए। है कि नहीं कमाल!! हमें लोगों को यह सिखाना पड़ेगा कि क्या सही है और क्या गलत है। उन्होंने दावा किया कि कभी कभी कुछ लोगों को समझाना जरूरी कि जो वो समझ रहे है, या समझने की एक्टिंग कर रहें हैं, या दूसरों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, वो बिल्कुल गलत है। उनहोंने कैफ्शन में कहा है कि इस बात से उनका मतलब सीएए और एनसीआर से है। साथ ही अनुपम ने सवाल किया कि आप तो समझ गए ना।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk