मुंबई (एएनआई)। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक अभिनेत्री द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए कथित यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए पहुंचे। पुलिस ने कल अनुराग कश्यप को इस मामले में पूछताछ के लिए आज पेश होने के लिए समन जारी किया था। वहीं वर्सोवा पुलिस स्टेशन की एक टीम एक्ट्रेस को मामले में मेडिकल परीक्षण के लिए मुंबई के अंधेरी के एक सरकारी अस्पताल ले गई। अभिनेत्री ने पिछले महीने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अभिनेत्री ने 20 सितंबर को ये आरोप लगाया था

इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 354, 341, और 342 तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री ने 20 सितंबर को आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड पर एक जगह उसके साथ दुष्कर्म किया था। एएनआई से बात करते हुए उसने कहा, था पांच साल पहले मैं काम को लेकर अनुराग कश्यप से मिली थी। उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया। जब मैं वहां गई, तो वह मुझे एक अलग कमरे में ले गए और मेरे साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की।

कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दी

अभिनेत्री का कहना था कि मैं अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं ताकि देश को की सच्चाई पता चल सके। मैं यह भी जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकते है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। अभिनेत्री के लगाए इन आरोपों के बाद कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दी थी। उन्होंने लगातार कई ट्वीट करते हुए अभिनेत्री द्वारा लगाए गए इन आरोपों को सिरे खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk