नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाला। अनुराग पूर्व स्पोक्स पर्सन रवीश कुमार की जगह लेंगे, जो पिछले तीन साल से इस पद पर तैनात थे। 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी श्रीवास्तव विदेश प्रवक्ता से पहले इथियोपिया और अफ्रीकी संघ में भारत के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं।

अनुराग को दी शुभकामनाएं

इथोपिया के राजदूत के अलावा अनुराग पहले नई दिल्ली के फाइनेंस डिविजन के हेड रह चुके हैं। साथ ही कोलंबो में भारतीय हाई कमीशन के पॉलिटिकल विंग के चीफ की जिम्मेदारी भी निभाई। सोमवार को श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपते हुए रवीश कुमार ने कहा, 'बैटन पास करने का समय आ गया है। 33 महीने तक देश की सेवा करके काफी खुशी हुई। भारत के बाहरी मामलों के अगले आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में अनुराग श्रीवास्तव मंत्रालय को मेरी शुभकामनाएं।

रवीश बनेंगे क्रोएशिया के राजदूत

रवीश कुमार ने आगे ट्वीट किया, 'इस यात्रा के दौरान मेरे परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों का समर्थन मिला, उसके लिए सबको धन्यवाद।' हालांकि वह अब क्रोएशिया में राजदूत बनने जा रहे लेकिन सोमवार को इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

National News inextlive from India News Desk