बीसीसीआई सचिव थे
अनुराग ठाकुर 41 वर्षीय है और बीसीसीआई अध्यक्ष होने से पहले वो बीसीसीआई में ही सचिव के पद पर थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर पहले ऐसे व्यक्ति है जिनको ये पद संभालने के लिए चुना गया है।

 


सबकी सहमति के साथ मिला पद
शशांक मनोहर के इस्तीफा देकर आईसीसी जाने के बाद से ही यह पद खाली था, जिसकी कमान बोर्ड ने अनुराग ठाकुर के हाथ दे दी। इस पद की कमान उनको सबकी सहमति के साथ मिला है। अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के सांसद है, जिनको सभी छह पूर्ण सदस्यीय इकाइयों का समर्थन मिला है, जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और नेशनल क्रिकेट क्लब शामिल हैं। ये पद काफी जिम्मेदारी भरा है और अब देखने वाली बात ये होगी की अनुराग इस पद को संभालने में कितने कामयाब होते हैं। गौरतलब है कि अनुराग बोर्ड का पदभार ऐसे समय में संभालेंगे जब बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस आर. एम. लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव बना हुआ है जिसमें लोढा समिति ने बीसीसीआई में क्रांतिकारी सुधारों की सिफारिश की है।

 

Sports News inextlive from Sports News Desk