वे लोग, जो कंप्यूटर से तेज दिमाग वाले 'चाचा चौधरी' के मुश्किल से मुश्किल केस अपने कॉमन सेंस से सुलझाने की कहानियां पढ़कर बड़े हुए हैं, उनके लिए 

अनुष्का शर्मा के पास एक सरप्राइज है। यह एक्टर, जो इस इंडियन कॉमिक कैरेक्टर की फैन है, ने अपने फैशन लेबल 'नुश' के तहत 'चाचा चौधरी' स्पेशल लाइन 

तैयार की है। पिछले साल उन्होंने कॉमिक बुक कैरेक्टर 'सुपंदी' पर भी स्पेशल कलेक्शन लॉन्च किया था। वे अपने क्लोदिंग ब्रांड को कुछ इस तरह से देखती हैं जो इंडियन पॉप कल्चर को सेलिब्रेट करे। 

खो जाती थीं 'चाचा और 'साबू' की दुनिया में
अनुष्का के मुताबिक, 'मैं अपने स्कूल के दिनों में 'चाचा चौधरी' को बहुत पढ़ती थी। मुझे याद है मैं 'चाचा और 'साबू' की दुनिया में खो जाती थी। इंडिया में 90 के 

दौर में बड़े हुए हर बच्चे की जिंदगी का ऐसी इंडियन कॉमिक्स और हीरोज अहम हिस्सा रहे हैं। मैं 90 के उस दौर की याद को वापस लाना और उसे फैशन के 

जरिए यूथ के सामने पेश करना चाहती हूं।

 

मुंबई (मिड-डे)। वे लोग, जो कंप्यूटर से तेज दिमाग वाले 'चाचा चौधरी' के मुश्किल से मुश्किल केस अपने कॉमन सेंस से सुलझाने की कहानियां पढ़कर बड़े हुए हैं, उनके लिए अनुष्का शर्मा के पास एक सरप्राइज है। यह एक्टर, जो इस इंडियन कॉमिक कैरेक्टर की फैन है, ने अपने फैशन लेबल 'नुश' के तहत 'चाचा चौधरी' स्पेशल लाइन तैयार की है। पिछले साल उन्होंने कॉमिक बुक कैरेक्टर 'सुपंदी' पर भी स्पेशल कलेक्शन लॉन्च किया था। वे अपने क्लोदिंग ब्रांड को कुछ इस तरह से देखती हैं जो इंडियन पॉप कल्चर को सेलिब्रेट करे।

खो जाती थीं 'चाचा और 'साबू' की दुनिया में
अनुष्का के मुताबिक, 'मैं अपने स्कूल के दिनों में 'चाचा चौधरी' को बहुत पढ़ती थी। मुझे याद है मैं 'चाचा और 'साबू' की दुनिया में खो जाती थी। इंडिया में 90 के दौर में बड़े हुए हर बच्चे की जिंदगी का ऐसी इंडियन कॉमिक्स और हीरोज अहम हिस्सा रहे हैं। मैं 90 के उस दौर की याद को वापस लाना और उसे फैशन के जरिए यूथ के सामने पेश करना चाहती हूं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk