मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि 25 साल की उम्र में निर्माता बनने का उनका फैसला एक स्टार के रूप में उनके अंदर आया है। जिसका वह बॉलीवुड में महिलाओं के लिए एक बेहतरीन कंटेट उपलब्ध करा सकेंं। उन्होंने कहा, 'निर्माता बनने का मेरा फैसला इसलिए था क्योंकि मैं उस स्थिति का लाभ उठाना चाहती थी जो मेरे पास थी। मैं अच्छी फिल्मों का निर्माण करना चाहती हूं। मैंने अपने लिए फिल्में बनाने के लिए प्रोडक्शन शुरू नहीं किया।'

महिलाओं के लिए बनाना चाहती हैं फिल्में

अनुष्का का कहना है कि, वह सिर्फ अच्छी कहानियां बताना चाहती हैं। मैं बैठकर लेखकों से बात कर रही हूं, उनके साथ चीजों पर चर्चा कर रही हूं और मुझे आश्चर्य होगा कि कुछ खास तरह की फिल्में क्यों नहीं लिखी जा रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे महसूस हुआ कि हमारे फिल्म जगत में महिलाओं के लिए ज्यादा स्पेस नहीं होता। हमें वुमने सेंट्रिक फिल्में बनानी पड़ेंगी।' अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म 'पाताल लोक' को काफी सराहना मिली। अनुष्का कहती हैं, "मेरे माता-पिता ने 'पाताल लोक' देखा है, उन्हें यह पसंद आया है वो मेरे काम से काफी खुश हैं।'

रिवील किया 'बुलबुल' का फर्स्ट लुक

वेब सीरीज 'पाताल लोक' के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद अनुष्का एक और फिल्म 'बुलबुल' लेकर आ रही हैं। यह फिल्म अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लेट' के बैनर तले बनी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी। हालांकि एक्ट्रेस ने इसका फर्स्ट लुक बुधवार को रिवील कर दिया। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'आप सभी के सामने पेश है बुलबुल का फर्स्ट लुक।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk