मुंबई (आईएएनएस)। 2008 में हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने वाली बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि जिस समय उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था उस समय वह यहां अकेली थीं। यहां पर उनका कोई सपोर्टर नहीं था। अनुष्का कहती हैं कि मैंने बॉलीवुड में एक बहुत ही दिलचस्प यात्रा की है। अपनी पहली फिल्म से ही, मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की, ताकि मुझे हमारे देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं के साथ सहयोग करने का मौका मिल सके। मेरी इच्छा हमेशा सर्वश्रेष्ठ लेखकों और निर्देशकों के साथ प्रयास करने और काम करने की थी। अनुष्का ने कहा उन्होंने 25 साल की उम्र में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स शुरू किया था।
अनुष्का हमेशा प्रतिभाशाली लोगों के हित में काम करती
आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली अभिनेत्री अनुष्का हमेशा प्रतिभाशाली लोगों के हित में काम करती हैं। उन्होंने कहा जब मैं 25 साल की उम्र में प्रोड्यूसर बन गई, तब मुझे क्लियर था कि मैं उन प्रतिभाशाली लोगों को आगे लाउंगी जो अपनी कच्ची प्रतिभा के साथ अपनी पहचान बनाने के लिए फिल्मों के व्यवसाय में अपना कदम रखते हैं। वे यहां अपना सबकुछ देते हैं। वहीं इस संबंध में अनुष्का के भाई कर्नेश का कहना है कि वे फे्रश टैलेंट के साथ काम करना चाहते थे।हमने लगातार अभिनेताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों के साथ ऐसा किया है। नई प्रतिभाएं हमेशा प्रोजेक्ट के प्रति डेडिकेटेड और एनर्जी से भरी होती हैं। हम उन कहानियों को पकड़ते हैं ट्रैक से दूर होती हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk