1. बरेली की बर्फी :
18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'बरेली की बर्फी' की कहानी पूरी तरह से बरेली पर आधारित है। फिल्म की मुख्य कलाकार कृति सेनन ने बरेली की लड़की का जबर्दस्त रोल निभाया है। फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी चाहती थी कि, वह एक ऐसी फिल्म का निर्माण करें जो छोटे शहर से ताल्लुक रखती हो।

'बरेली की बर्फी' ही नहीं,यहां पर झुमके से लेकर प्रियंका तक सबकुछ है फेमस
2. प्रियंका चोपड़ा :
पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी बरेली की रहने वाली हैं। प्रियंका के पिता आर्मी में थे और उनका बरेली ट्रांसफर हुआ था। पीसी यहां काफी समय तक रहीं। छोटे शहर से होने के बावजूद प्रियंका ने फिल्म इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल किया। आज वह हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं।

'बरेली की बर्फी' ही नहीं,यहां पर झुमके से लेकर प्रियंका तक सबकुछ है फेमस
3. दिशा पटानी :
फिल्म एक्ट्रेस दिशा पटानी भी बरेली में जन्मीं हैं। फिल्म एम.एस धोनी में बतौर एक्ट्रेस काम करने वाली दिशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म लोफर से की थी। दिशा के पिता जगदीश पाटनी बरेली में रहते हैं यहाँ पर ही दिशा की पढाई पूरी हुई। हालांकि वह मूल रूप से उत्तराखंड के टनकपुर के आमबाग की रहनी वाली हैं।

'बरेली की बर्फी' ही नहीं,यहां पर झुमके से लेकर प्रियंका तक सबकुछ है फेमस
4. झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में :
सिर्फ कलाकार ही नहीं बॉलीवुड ने अपने गानों में भी बरेली को काफी तरजीह दी है। फिल्म 'मेरा साया' तो आपको याद होगी। इसमें आशा भोसले द्वारा गाया हुआ 'झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में' गाना सुपरहिट साबित हुआ। यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया। बॉलीवुड में बरेली के झूमके ने बरेली शहर को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया।

'बरेली की बर्फी' ही नहीं,यहां पर झुमके से लेकर प्रियंका तक सबकुछ है फेमस
5. आजा नच ले
साल 2007 में आई फिल्म आजा नच ले का टाइटल सॉन्ग भी बरेली से जुडा हुआ है। इस गाने के बोल थे, 'मेरा झुमका उठाके लाया यार वे, जो गिरा था बरेली के बाजार में' यह खूब चर्चित हुआ था। इसे गाया था मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने।

'बरेली की बर्फी' ही नहीं,यहां पर झुमके से लेकर प्रियंका तक सबकुछ है फेमस

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk