-शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित शिड्यूल

PATNA: राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ एवं जलजमाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया की तिथि बढ़ायी गई है। अब अभ्यर्थियों से नौ नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके पहले 17 अक्टूबर तक ही आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी।

29 जनवरी को नियुक्ति पत्र

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के नियोजन इकाईयों को संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक राज्य में एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया के तहत नौ अक्टूबर तक जिला स्तर पर रोस्टर का अनुमोदन सुनिश्चित होगा। 10 अक्टूबर तक सभी नियोजन इकाईयों को सूचना का प्रकाशन करना अनिवार्य है। 20 नवम्बर तक मेधा सूची की तैयारी, 26 नवम्बर तक नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन और उसका प्रकाशन 29 नवम्बर तक होगा।