डीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन
बॉलीवुड में डाकूओं के जीवन पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन इन दिनों डाकू मलखान सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. इस फिल्म का निर्माण सतीश कुमार कर रहे हैं. सीतीश ने 'योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म 'दद्दा मलखान सिंह' की शूटिंग गुरुवार की दोपहर भिंड के राजीव गांधी स्टेडियम के पीछे शुरू की, लेकिन इसी दौरान आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में 12 से ज्यादा लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग रुकवाने की मांग करते हुए कहा कि इस फिल्म से जिले की छवि पर अपराधिक छाप लगेगी और डकैतों के सताए हुए लोगों के मान सम्मान को बहुत ठेस पहुंचेगी और इसी लिए वह इस फिल्म के निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

 

6 महीने में पूरी होगी शूटिंग
फिल्म निर्माता सतीश ने बताया कि यह फिल्म 1960 और 1970 के दशक में दहशत का पर्याय रहे दस्यु मलखान सिंह के बागी जीवन पर आधारित है. उन्होंने कहा कि फिल्म में दस्यु मलखान सिंह की भूमिका में स्वयं निर्देशक मुकेश चौकसे दिखाई देंगे जबकि अन्य भूमिकाओं में डिंपल कपाड़िया, कादर खान, दीप्ति चौकसे और हेमंत बिरजे सहित कई कलाकार नजर आएंगे. सतीश में बताया कि अगले 6 महीने में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और मई या जून 2015 में इसे रिलीज किया जाएगा.

शूटिंग न रूकी तो करूंगा आत्मदाह
गौरतलब है कि डाकू मलखान सिंह पर बन रही फिल्म पर विरोध समाज सेवी मुकेश दीक्षित ने भी जताया है, बीते दिनों प्रेववार्ता का आयोजन कर उन्होंने कहा है कि मलखान सिंह फिल्म की कहानी असत्य है. उसमें डाकू मलखान सिंह को हीरो और मेरे परिवार को खलनायक दिखाया जा रहा है. फिल्म के द्वारा मेरे परिवार को बदनाम किए जाने की साजिश है. मेरे दादाजी जो गांव के 20 साल लगातार सरपंच रहे, उनकी हत्या सन् 1980 में मलखान सिंह द्वारा शहर के गोल मार्केट पर गोली मारकर कर दी गई थी. जिसकी वजह से हमारा परिवार गांव छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर रहा है. अगर फिल्म को बनने पर प्रशासन रोक नहीं लगाता है, तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री के आवास के सामने आत्मदाह करूंगा.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk