आईफोन और गैलेक्सी के बीच छिड़ी जंग
एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी हैंडसेट मेकर कंपनी एप्पल और साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के बीच प्राइस वॉर छिड़ गया है. ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन इंडिया की मानें तो एप्पल ने अपने आईफोन 5सी की कीमत में 30 परसेंट की कटौती कर दी है. वहीं दूसरी ओर सैमसंग भी पीछे नहीं रहा. सैमसंग ने भी अपने पॉपुलर हैंडसेट गैलेक्सी S4 की कीमत में 23 परसेंट की कमी का एलान किया है. आपको बताते चलें कि यह दोनो मॉडल काफी पसंद किए जाते हैं.

कितने घटे फोन के दाम

गौरतलब है कि सैमसंग के 15-20 हजार कीमत के स्मार्टफोन की सेलिंग सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने नया दांव चला है. एप्पल को टक्कर देने के लिए गैलेक्सी S4 की कीमत 17,999 रुपये कर दी गई है. वहीं एप्पल ने अपने आईफोन 5सी की कीमत में भी भारी कटौती की है. इसके चलते यह स्मार्टफोन अब 22,990 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि कस्टमर्स को इसे खरीदने के लिए एमेजॉन वेबसाइट पर ही जान होगा. बताते चलें कि दोनों ही कंपनियों ने इनकी ब्रिकी रिटेल के माध्यम से बंद कर दी है.

सैमसंग ने उतारा नया फोन
सैमसंग के फ्लैगशिप मॉडल के तहत सोमवार को कंपनी ने अपने Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge मॉडल्ा को लॉन्च कर दिया है. अपने नए मॉडल के रूप में Samsung इस बार इसके (Galaxy S6 Edge) डिजायन में कुछ बदलाव लेकर आया है. बदलाव ये है कि ये डिवाइस पूरी तरह से प्लास्टिक पर नहीं बनी हुई है. बल्कि इसमें कुछ हिस्सा मैटल और ग्लास का भी है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk