कानपुर। लखनऊ में बीते शुक्रवार गोमतीनगर विस्तार इलाके में एप्पल मोबाइल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की चीता मोबाइल पर सवार सिपाहियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। विवेक की हत्या के बाद से इस मामले में विवाद शुरू हो गया।पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से मुलाकात की।

cm योगी से मुलाकात के बाद बोलीं विवेक की पत्नी कल्पना,मुझे सरकार पर पूरा भरोसा

 मुख्यमंत्री से मामले से जुड़े हर पहलू पर बात की

कल्पना तिवारी अपने भाई के साथ सीएम आवास पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले से जुड़े हर पहलू पर बात की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उन्हें हर संभव मदद का भरोसा और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विवेक की पत्नी कल्पना का कहना है कि सीएम योगी ने उनकी हर बात को सुना। उन्हें प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा है।  

cm योगी से मुलाकात के बाद बोलीं विवेक की पत्नी कल्पना,मुझे सरकार पर पूरा भरोसा

चेकिंग का हवाला दे गाड़ी रोकने का प्रयास किया

बता दें कि विवेक 28 सितंबर की रात करीब 1.30 बजे कंपनी का काम खत्म कर महिला सहकर्मी सना संग घर लौट रहे थे। इस दौरान गोमतीनगर विस्तार में सीएमएस स्कूल के पास दो सिपाहियों ने चेकिंग का हवाला देकर उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। सूनसान जगह होने की वजह से विवेक ने गाड़ी बढ़ा दी। इस पर नशे में धुत सिपाही प्रशांत चौधरी ने सरकारी पिस्टल से गाड़ी पर फायर कर दिया।

cm योगी से मुलाकात के बाद बोलीं विवेक की पत्नी कल्पना,मुझे सरकार पर पूरा भरोसा

कल विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया गया

गोली सीधे विवेक के चेहरे में जा धंसी थी। वहीं हादसे के कुछ देर बाद विवेक की मौत हो गई थी। पुलिस ने सहकर्मी सना की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।मृतक विवेक के परिजनों हत्या के विरोध पर शव रखकर प्रदर्शन किया। वह मौके पर सीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि कल विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सिपाही ने एप्पल कंपनी के मैनेजर मारी गोली, मौत

National News inextlive from India News Desk