सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल फोल्डेबल आईफोन उतार रहा है। इसमें सेल्फ हीलिंग डिस्प्ले होगा, जो स्क्रीन पर साधारण खरोंच और सिकुड़न को खुद ही ठीक कर लेगा। एप्पल इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेटेंट एप्लीकेशन का नाम 'इलेक्ट्राॅनिक डिवाइसेज फ्लेक्सिबल डिस्प्ले कवर लेयर्स' है। इस तकनीक की खासियत यह है कि इसमें स्क्रीन को कम से कम क्षति पहुंचती है और यदि कोई नुकसान होता है तो वह खुद-ब-खुद रिपेयर हो जाएगा।
सैमसंग को दिया है फोल्डेबल स्क्रीन के ऑर्डर
इसमें इस बात के संकेत दिए गए हैं कि डिस्प्ले के घुमावदार और फ्लेक्सिबल एरिया में स्क्रीन खुद ही रिपेयर हो जाएगी। एप्पल पेटेंट एप्लीकेशन के मुताबिक, एक इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस में एक हिंज होगा जो डिवाइस को एक एक्सिस पर मुड़ने में मदद करेगा। इस नई तकनीक के कारण फोन का डिस्प्ले बिना किसी नुकसान के मुड़ जाएगा। हालांकि सेल्फ हीलिंग डिस्प्ले फीचर फर्स्ट जनरेशन फोल्डेबल आईफोन में नहीं होगा। कंपनी कम से कम एक साल पहले सैमसंग डिस्प्ले के लिए बड़ी संख्या में ऑर्डर दे चुकी है।