नई दिल्ली (रॉयटर्स)। ताइवान बेस्ड मैन्युफैक्चरर 'विस्ट्रॉन कॉर्प' दक्षिणी भारत में स्थित अपने नए यूनिट में आईफोन के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) असेंबल करने की योजना बना रहा है। दो सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत में इस डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने से Apple को भी काफी फायदा होगा। विस्ट्रॉन पहली बार भारत में आईफोन के लिए इस तरह का महत्वपूर्ण डिवाइस बनाने जा रहा है। बता दें कि इसने 2017 में बेंगलुरु में Apple का कम कीमत वाला SE मॉडल बनाना शुरू किया था। इस वक्त यह कंपनी आईफोन के मॉडल 6S और 7 को असेंबल करती है।

हर साल हो सकेगा 80 लाख स्मार्टफोन का उत्पादन

बता दें कि पीसीबी प्रमुख कम्पोनेंट जैसे प्रोसेसर, मेमोरी और वायरलेस चिप सेट के लिए एक बेड है, जो आम तौर पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दिल माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी को असेंबल करने में लगभग स्मार्टफोन की कीमत से आधा का खर्च आता है। सूत्रों ने बताया कि विस्ट्रॉन का दूसरा आईफोन प्लांट, जो बेंगलुरु से 65 किलोमीटर दूर है, अप्रैल से चालू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह कंपनी iPhone 7 और 8 मॉडल भी बनाएगी, जिनमें से कुछ को निर्यात भी किया जाएगा। इस यूनिट में हर साल 8 मिलियन (80 लाख) स्मार्टफोन का उत्पादन हो सकेगा।

Apple AirPods Pro में है ऐसी इंटेलीजेंट तकनीक जो म्‍यूजिक लवर्स को कर देगी दीवाना

फॉक्सकॉन पहले से ही करता है पीसीबी असेंबल

बता दें कि विस्ट्रॉन का बड़ा प्रतिद्वंद्वी फॉक्सकॉन, जिसने पिछले साल भारत में आईफोन एक्सआर मॉडल बनाना शुरू किया था, पहले से ही स्थानीय स्तर पर उन उपकरणों के लिए पीसीबी असेंबल करता है। भारत में पीसीबी असेंबल बढ़ाने से Apple को स्मार्टफोन कंपोनेंट्स पर इंपोर्ट टैक्स बचाने में मदद मिलेगी, इसके अलावा देश में रोजगार भी बढ़ेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk