सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों के वार्षिक सम्मेलन में एप्पल ने इंटरनेट आधारित स्टोरेज एप्लिकेशन आईक्लाउड ड्राइव और अपने सभी उपकरणों पर कॉल और संदेशों को जोड़ने के लिए एक उन्नत सॉफ़्टवेयर की घोषणा की.

एप्पल ने अपने मोबाइल और डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट भी किया है.

कंपनी ने एक हेल्थकिट सॉफ्टवेयर भी जारी किया है जो पहने जाने वाले स्वास्थ्य उपकरणों के साथ मिलकर काम करता है.

साथ ही एप्पल ने हेल्थ नाम का ऐप भी इस कार्यक्रम में पेश किया है, ये ऐप जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य जानकारी को मापता है और स्वास्थ्य बिगड़ने की स्थिति में सीधे अस्पताल से संपर्क भी करता है.

महत्वकांक्षी योजना

सीसीएस इनसाइट परामर्शदाता कंपनी के विश्लेषक ज्यॉफ़ ब्लैबर ने कहा, "ये घोषणाएँ एप्पल के नए क्षेत्रों में विविधतापूर्ण तरीके से विकसित होने की महत्वकांक्षा को दर्शाती हैं."

एप्पल के आईमैसेज़ एप्लिकेशन में कुछ अतिरिक्त फ़ीचर जोड़े गए जिनमें से कुछ व्हॉट्सऐप की तरह हैं. व्हॉट्सऐप का हाल ही में फ़ेसबुक ने 19 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था.

यूजर अब नए फ़ीचर के माध्यम से आसानी से ग्रुप मैसेज, वॉयस क्लिप और वीडियो क्लिप बना कर भेज सकते हैं.

व्हॉट्सऐप और ड्रॉपबॉक्स से टक्कर लेगी एपल

आईक्लाउड ड्राइव की मदद से दूर स्थित किसी सर्वर पर कोई भी फ़ाइल स्टोर की जा सकती है और आईओएस उपकरण, मैक कंप्यूटर या विंडोज़ पीसी के माध्यम से उस तक पहुँच सकते हैं.

यूज़र को पांच गीगाबाइट तक के उपयोग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

नया ऑपरेटिंग सिस्टम

यह ड्रॉपबॉक्स के दो जीबी से ज़्यादा है लेकिन गूगल ड्राइव के 15 जीबी, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव के सात जीबी, और बॉक्स के 10 जीबी से कम है. हालांकि एप्पल ने स्पष्ट नहीं किया कि आईक्लाउड ड्राइव को एंड्रॉयड के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं.

कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी  स्टीव जॉब्स ने पहले ड्रॉपबॉक्स ख़रीदने की कोशिश की थी और इसके संस्थापकों के कथित तौर पर द्वारा मना करने पर बाज़ार में ऐसे ही उत्पाद के साथ आने की चेतावनी दी थी.

डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए एप्पल ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम एक्स 10.10 योज़माइट बनाया है जिसमें कंपनी के अन्य उपकरणों के साथ जुड़ने की विशेषता मौजूद है.

यूजर इस सुविधा की मदद से डेस्कटॉप या लैपटॉप पर अपने  आईफ़ोन से कॉल और संदेश प्राप्त कर सकते हैं.

एप्पल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष, क्रेग फ़ेडरिगी ने स्मार्टफ़ोन के ज़रिए घर के माहौल को नियंत्रित करने वाले होमकिट का भी अनावरण किया.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk