- नीट के लिए सिर्फ खुद का या पेरेंट्स का ही दें ई-मेल और मोबाइल नंबर

- एक जनवरी तक भरे जा सकते हैं फॉर्म, जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को देनी होगी 1500 रुपए फीस

GORAKHPUR: एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए गेट ओपन हो चुका है। नेशनल एलिजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एक जनवरी 2020 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही भरे जाने हैं, इसके अलावा किसी भी मोड में फॉर्म की एंट्री स्वीकार नहीं होगी। इस संबंध में नीट कंडक्ट करा रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। साथ ही एक कैंडिडेट का सिर्फ एक ही फॉर्म एक्सेप्ट किया जाएगा, दो फॉर्म भरने वालों के कैंडिडेचर कैंसिल हो सकते हैं।

मोबाइल नंबर जरूर डालें

नीट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को एनटीए ने ई-मेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को सोच समझकर भरने की सलाह दी है। इंस्ट्रक्शन मैनुअल में यह साफ किया गया है कि कैंडिडेट्स इस बात को इंश्योर करें कि जो मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी फॉर्म भरते वक्त प्रोवाइड की जा रही है, वह कैंडिडेट की या उनके पेरेंट्स की हो। ऐसा इसलिए कि एनटीए की ओर से दी जाने वाली सारी इंफॉर्मेशन और अपडेट्स इन्हीं ई-मेल और मोबाइल नंबर पर मेल और एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी। अगर यह दोनों चीजें नहीं सही होंगी तो कैंडिडेट्स अपडेट्स से चूक जाएंगे।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

- नीट के लिए अप्लीकेशन फॉर्म चार स्टेप में भरे जाने हैं।

- फ‌र्स्ट स्टेप में कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराना है, जिसमें ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना है।

- इसके बाद सेकेंड स्टेप में ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरने हैं और सिस्टम जनरेटेड अप्लीकेशन फॉर्म नंबर मिलेगा।

- थर्ड स्टेप में कैंडिडेट्स को अपनी फोटो और सिग्नेचर के साथ थंब इंप्रेशन अपलोड करना है।

- वहीं चौथे और आखिरी स्टेप में कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फीस जमा करनी है।

- फॉर्म को चार स्टेप में या चारो स्टेप को अलग-अलग करके भी भरा जा सकता है।

ाईलाइट्स

फॉर्म भरने की लास्ट डेट - एक जनवरी (रात 11.50 बजे तक)

फीस जमा करने की लास्ट डेट - एक जनवरी (रात 11.50 बजे तक)

अप्लीकेशन फीस - 1500 रुपए (जनरल)

अप्लीकेशन फीस - 1400 रुपए (जनरल ईडब्ल्यूएस व ओबीसी-एनसीएल)

अप्लीकेशन फीस - 800 रुपए (एससी, एसटी, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर)

एडमिट कार्ड फॉर एनटीए - 27 मार्च 2020

डेट ऑफ एग्जामिनेशन - 03 मई 2020

ड्यूरेशन ऑफ एग्जामिनेशन - 180 मिनट्स

एग्जामिनेशन टाइमिंग - 2 से 5 बजे तक

वेबसाइट - www.nta.ac.in, ntaneet.nic.in