-झटपट योजना

-बिजली निगम में चार हजार नये कनेक्शन अभी भी पेंडिंग

-जेई व एसडीओं की लापरवाही से नहीं हो पा रहे कनेक्शन

GORAKHPUR:

झटपट योजना के तहत नये कंज्यूमर्स को दिए जाने वाले कनेक्शन में अब तकनीकी पेंच फंस गया है। पब्लिक को कामर्शियल कनेक्शन के लिए साइबर कैंफे जाना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो बिजली निगम के ऑफिस में योजना के लिए कंप्यूटर और मोडम की सुविधा न होने के कारण कामर्शियल और घरेलू कनेक्शन समय से नहीं मिल पा रहा है। बिजली निगम से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक चार हजार कनेक्शन पेंडिंग में चल रहे है। वहीं बिजली निगम के अफसरों के आईडी से अप्लीकेशन अपडेट न होने की वजह से नये कनेक्शन पर ब्रेक लग गया है। जिससे पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विभाग को नहीं मिले कंप्यूटर व मोडम

पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों के मुताबिक विभाग के पास न तो कंप्यूटर है न ही मोडम, इसलिए कंज्यूमर्स को नया कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। नए कनेक्शन देने विभाग के आईटी विशेषज्ञों के मुताबिक नए कनेक्शन के लिए आवेदन तो आ रहे है। लेकिन विभाग के पास समुचित व्यवस्था न होने की वजह से दिक्कत आ रही है।

वर्जन

तकनीकी गड़बड़ी की वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही है। संबंधित विभाग से बात की गई हैं। जल्द ही समस्याओं का समाधान करा लिया जाएगा।

ई। देवेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर