एनरोलमेंट स्लिप से जान पाएंगे स्टेटस
आपको याद हो तो आधार कार्ड बनाने से पहले एनरोलमेंट प्रोसेस किया जाता है। किसी भी सेंटर पर आधार कार्ड बनाने के लिए दी गई जानकारी के बाद एनरोलमेंट पर्ची बनाई जाती है। इस दिया गया नंबर अगर आपके पास है, तो इसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। ये सुविधा आपको वेबसाइट पर भी मिलेगी।

अब करना होगा ये
अब जिन लोगों के पास आधार कार्ड हैं वो अपने आधार नंबर से या जिन लोगों के पास नहीं है वो लोग एनरोलमेंट पर्ची के नंबर से डुप्लीकेट कार्ड या पर्ची निकलवा सकते हैं। इसके आगे देखिए कर सकते हैं आप और क्या...।

पढ़ें इसे भी : तो ऐसे ऑनलाइन बनवाएं अपना अधार कार्ड...

अब आगे करिए ये
सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाइए। ये साइट है www.uidai.gov.in। इस साइट के पेज पर जाकर सबसे पहले सिलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर आपको रेसीडेंट पोर्टल पर क्िलक करना होगा। इसपर क्िलक करते ही आपके सामने ईआईडी/यूआईडी का ऑप्शन मिलेगा। रेसीडेंट पोर्टल पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलकर आपके सामने आएगा। इस पेज पर आपको एक महिला की तस्वीर नजर आएगी।

खो गया है आपका भी आधार कार्ड,दोबारा बनवा सकते हैं ऐसे

यहां आपको मिलेंगे ये ऑप्शन
इस तस्वीर के नीचे ईआईडी/यूआईडी का ऑप्शन आपको मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्िलक करिए। अब अगर आपके एनरोलमेंट नंबर की स्लिप खोई है तो ईआईडी पर क्लिक करें। वहीं अगर आधार कार्ड ही खोया है तो यूआईडी पर क्लिक करिए। इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर सामने आएगा।

पढ़ें इसे भी : Mobile या email बदल गया है तो ऐसे चेंज करें आधार कार्ड में

इसके बाद करना होगा ये
ईआईडी या यूआईडी पर क्लिक करने के बाद फॉर्म में नाम, एनरोलमेंट कराते समय दिया गया मोबाइल नंबर या मेल आईडी भर दें। इसके बाद आपके स्क्रीन पर दिए गए चार अंकों के सिक्योरिटी कोड को एंटर करें। उसके बाद GET OTP पर जाकर क्िलक करें। इतना करने के बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इस पासवर्ड को डालते ही मोबाइल नंबर पर ईआईडी या यूआईडी नंबर सामने आ जाएगा। अब आधार कार्ड के लिए आपको मिले यूआईडी नंबर की मदद से यूआईडीएआई पोर्टल पर जाइए।

चेक करेंगे अपना स्टेटस
इस पोर्टल पर जाकर आप ई-आधार को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद अब अगर आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना है तो इसके लिए http://eaadhaar.uidai.gov.in/ या https://portal.uidai.gov.in/uidwebportal/enrolmentStatusShow.do लिंक पर जाएं। यहां भी आपको आपके आधार कार्ड का स्टेटस मिल जाएगा।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk