-गतुरतुंग आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र

CHAIBASA: गतुरतुंग आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित क्भ् दिवसीय तीरंदाजी समर कैंप का बुधवार को समापन किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक तेज नारायण देवगम एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में तीरंदाज खगेंद्र बुड़ीउली उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। पढ़ाई को प्रथम स्थान पर रखें जबकि खेल को द्वितीय स्थान पर रखें। खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। विशिष्ठ अतिथि ने भी संबोधित किया। शिविर में विभिन्न प्रकार के कसरत, माइंड गेम, फिजिकल गेम, तीरंदाजी तकनीक, योगा, सवाल जवाब, अनुशासन आदि खेलों का आयोजन ि1कया गया।

दिया गया पुरस्कार

इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसमें विश्वनाथ कांडेयांग जोटो आल्डा, आशीष बुडि़उली, बालिका वर्ग में सुनीता ¨पगुवा, सोनामुनी बानरा, अनिशा ¨पगुवा ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनुशासन में बालक वर्ग से रोहित बुड़ीउली एवं बालिका वर्ग में मालती ¨पगुवा को अनुशासित प्रतिभागी का पुरस्कार दिया गया। वहीं कसरत में बहु सिंह बरजो, सोनिका पुरती, नियमित उपस्थिति के लिए मुकुल देवगम, सुनीता ¨पगुवा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र ¨सकू, हीरामती देवगम, नीरल देवगम, सुशील कुमार ¨सकू, शैलेंद्र सावैयां, तुराम देवगम, दयानंद हेंब्रम आदि उपस्थित थे।