नई दिल्ली (एएनआई)। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि माननीय प्रधानमंत्री, क्या आपका अपने किसानों के साथ ही युद्ध है ? इस दाैरान एक वीडियो भी साझा किया जिसमें दिल्ली सीमाओं पर सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती है।


राहुल गांधी ने दी सलाह 'पुल और दीवारें नहीं बनाएं
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को 'पुल बनाने और दीवारें नहीं बनाने' की सलाह दी। राहुल गांधी ने ट्वीट दिल्ली सीमा पर पुलिस द्वारा की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भारत सरकार, पुलों का निर्माण करें, दीवारें नहीं! किसान आंदोलन को देखते हुए गाजीपुर, सिंघु और टिकारी सीमा पर कड़ी सुरक्षा है।


गाजीपुर, सिंघू और टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ी
कांग्रेस नेताओं की यह टिप्पणी तब आई जब प्रशासन ने कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर सुरक्षाकर्मियों और बैरिकेड्स की भारी तैनाती की। गाजीपुर, सिंघू और टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अक्षरधाम के पास सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है और राष्ट्रीय राजमार्ग -24 पर दिल्ली और गाजियाबाद के बीच भी आवागमन रोक दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk