-पितरकुंडा इलाके में ब्लास्ट से छह लोगों की हुई थी मौत

चेतगंज थाना क्षेत्र के पितरकुंडा इलाके में 25 अक्टूबर को अवैध पटाखा बनाते वक्त हुए ब्लास्ट में घायल हुए छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के कई आरोपियों ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी मोहम्मद हबीब, अब्दुल्ला, हमीन, टीपू सुबह कोर्ट में पेश हुए। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद सभी को जेल भेज दिया। बता दें कि पुलिस ने इस घटना में कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया था और छापेमारी कर बड़ी मात्रा में तैयार पटाखे और बारूद बरामद किया था। एक आरोपी अब्दुल शकील अब भी फरार है।

विधायक ने बंधाया ढांढ़स

पिंडरा स्थित कायस्थान में ट्रेन एक्सिडेंट में एक ही फेमिली के पति-पत्‍‌नी समेत दो बच्चों की मौत से परिवार के साथ ही पूरा गांव सदमे में है। हर लोग घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अफसोस जाहिर कर परिवार को ढांढस दे रहे थे। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक अजय राय भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे और पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता का अस्वाशन दिया। इस दौरान रामसनेही पांडेय, रामू गुप्ता, गुलाब कन्नौजिया, सुनील सिंह, महेश प्रसाद समेत दर्जनों लोग रहे।