कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्म पानीपत जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म विवाद में भी पड़ गई है। फिल्म में दिखाए गए राजा सूरजमल के कैरेक्टर को लेकर कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं लेकिन इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।

View this post on Instagram

Getting a chance to play Sadashiv Rao Bhau has been an amazing & overwhelming experience... A True Patriot & Leader... His Strength, Valour & Resilience was our way of showcasing the true spirit of the Maratha Empire that protected India for over 100 years... can&यt wait to share the film with all of you... 1 week to go... #panipat 6th December @agppl @kritisanon @duttsanjay @ashutoshgowariker @sunita.gowariker @reliance.entertainment @zeemusiccompany

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Nov 27, 2019 at 10:08pm PST


करीब 15 मिनट छोटो हो जाएगी फिल्म

सोर्सेज के मुताबिक फिल्म काफी बड़ी है जिस वजह से उसे छोटी करने के लिए कुछ सीन्स काटे जा सकते हैं। फिलहाल पानीपत 2 घंटे 53 मिनट की फिल्म है, लेकिन इस खबर के मुताबिक फिल्म को करीब 15 मिनट छोटा किया जाएगा। छोटा करने के लिए फिल्म के एक हुक्के वाले सीन को काटा जाएगा। इसके अलावा फिल्म की शुरुआत में दिखाए जाने वाले अक्षय कुमार के सैनिटरी पैड और सिगरेट वाले विज्ञापन को भी काट दिया जाएगा, ताकी फिल्म लंबी ना लगे। खबर के मुताबिक फिल्म में कांट-छांट जल्द ही की जाएगी, हो सकता है इसी हफ्ते यह कर लिया जाए।


क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?
फिल्म में दिखाए गए महाराजा सूरजमल से जुड़े कुछ सीन्स को लेकर लोग काफी नाराज हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि अफगानों के खिलाफ युद्ध में सूरजमल ने पहले मराठाओं की मदद की। हालांकि, बाद में उनकी शर्तें ना मानने पर उन्होंने मदद से इनकार कर दिया। विरोध करने वालों का दावा है कि सूरजमल ने छह महीने तक मराठाओं को शरण दी थी। फिल्म को लेकर राजस्थान के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

features@inext.co.in

राजस्थान में 'पानीपत' पर गरमाई पॉलिटिक्स, सीएम बोले 'धर्म, वर्ग और महापुरुषों का अपमान न हो'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk