मुंबई(हिटलिस्ट)। अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि इस वीकेंड क्या देखा जाए तो आपको तुरंत जाकर एक्टर अर्जुन कपूर का 'इंस्टाग्राम' हैंडल चेक करना चाहिए। बीते करीब एक महीने से अर्जुन, जो खुद को एक बहुत बड़ा मूवी लवर मानते हैं, अपने हैंडल पर हर फ्राइडे 'अर्जुन रिकमेंड्स' के तहत लोगों को मूवीज और शोज की रिकमेंडेशंस दे रहे हैं। इसकी शुरुआत एक कैजुअल पोस्ट की तरह हुई थी लेकिन फैन्स के बीच इसकी तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह एक्टर अब इसे अपनी डिजिटल प्रॉपर्टी के तौर पर डेवलप करने की प्लानिंग कर रहा है।

पार्टी से बेहतर है डिस्कवरी

अर्जुन अपने करीब दो मिनट के वीडियोज के जरिए उन मूवीज के बारे में बताते हैं जिन्होंने उनकी अटेंशन हासिल की है। इस कॉन्सेप्ट को लेकर उनका कहना है, 'मैं किसी भी दिन पार्टी करने की बजाय अपने घर पर बैठकर ग्रेट शोज और मूवीज डिस्कवर करना पसंद करूंगा। 'अर्जुन रिकमेंड्स' कोशिश है एक जैसी सोच वाले लोगों को साथ लाने की, जिन्हें अच्छा कंटेंट देखना पसंद है। यह डिजिटल प्रॉपर्टी मुझे इंडिया के अलग-अलग हिस्सों के लोगों के साथ एंगेज करने का, उनके लिए काम करने का मौका देती है। जब आप मुंबई में बैठकर इंडस्ट्री के लोगों से बात कर रहे होते हैं तो आपको ऐसी चीजों के बारे में पता नहीं चलता। मैं इसे ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर डेवलप करना चाहता हूं जहां लोग इंटरनेट पर मौजूद अच्छे कंटेंट पर डिस्कशन और डिबेट कर सकें।'

पता चलेगा ऑडियंस का टेस्ट

यह एक्टर इस बात से भी बहुत थ्रिल्ड है कि कई फैन्स ने उनके साथ बहुत कमाल के सजेशंस शेयर किए हैं, जिसके चलते वह नए नगीनों के बारे में जान पाए हैं। अर्जुन के मुताबिक, 'ओटीटी' प्लेटफॉर्म्स ने फिल्ममेकर्स को बेहतर कंटेंट देने के लिए पुश किया है। इनोवेटिव कंटेंट देखने से हमें यह पता चल पाएगा कि ऑडियंस अपने घरों में कैसा कंटेंट देख रही है। इसके जरिए हम जान पाएंगे कि कैसा कंटेंट ऑडियंस को थिएटर्स तक ला सकता है। 'ओटीटी' की तरक्की ने गेम चेंज कर दिया है। हम डिसरप्शन के दौर से गुजर रहे हैं, जहां हर मीडियम एक-दूसरे को बेहतर करने के लिए पुश कर रहा है।'

mohar.basu@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk