मेक्सिको सिटी (रायटर्स)Maxico Crime News: मैक्सिको से एक बड़ी खबर आई है। बता दें कि उत्तरी मैक्सिको की एक सोने की खदान में हथियारों से लैस लुटेरों के गैंग ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए यहां से सोने और चांदी की ईंटें लूट ली है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इसके बाद लुटेरे लूट का सारा सामान एक हल्के एयरक्राफ्ट में रखकर उड़नछू हो गए। यह जानकारी मेक्सिको के संबंधित माइन ऑपरेटर ने मीडिया को दी है। बता दें कि मेक्सिको की जिस सोने की खदान में लूट हुई, वो कनाडा की कंपनी एल्‍मोस गोल्ड कॉरपोरेशन की एक सब्सिडियरी कंपनी के अंतर्गत आती है।

10 मिनट में लूटा सोना और प्‍लेन में रखकर हुए उड़नछू

सोने का खदान का संचालन करने वाली कंपनी ने अपने बयान में कहा है। लूट की इस वारदात में खदान में 5 बंदूकधारी लुटेरों ने सिक्योरिटी स्टाफ पर उस वक्‍त हमला कर दिया, जब वो खदान से सोने और चांदी की कीमती ईटें प्लेन में चढ़ा रहे थे, अचानक हुए इस हमले में 10 मिनट के भीतर लुटेरों ने सभी कीमती धातुओं की ईट एक अन्‍य प्लेन में चढ़ाई जो पास में ही लैंड कराया गया था। इसके बाद लुटेरे वो प्लेन लेकर पहाड़ों की ओर उड़ गए। बताया जा रहा है कि लूट में जिस प्‍लेन का इस्तेमाल किया गया वह Cessna 206 बताया जा रहा है। खदान कंपनी ने अभी तक लूटे गए सोने और चांदी की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

पिछले महीने भी एक खदान में हुई थी लूट

इस लूट को लेकर सोनोरा खदान एसोसिएशन ने कहा है कि सोनोरा खदानों में हाल में हुई यह दूसरी डकैती है, इससे पहले मार्च महीने के अंत में हथियारों से लैस एक ग्रुप में एक अन्‍य स्‍वर्ण खदान में लूट की वारदात की थी। इस लूट की वारदात के संबंध में जारी बयान में कहा गया है कि अब यह मामला फिलहाल लॉ एनफोर्समेंट से जुड़ी एजेंसियों के जिम्‍मे हैं और वह खदान कंपनियों के साथ मिलकर सुरक्षा संबंधित मामलों में निर्णय लें ताकि कोरोनावायरस की क्राइसिस के दौरान यहां पैदा हुई अव्यवस्था और इंस्टेबिलिटी के बीच ऐसी वारदातें ना हों।

International News inextlive from World News Desk