जब इन तीन लोगों ने किया उद्धाटन

ये नए फुटओवर ब्रिज एलफिंस्टन रोड, करी रोड और अंबीवली रेलवे स्टेशनों पर बनाए गए हैं। सितंबर 2017 में एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर हादसे के बाद रेलमंत्री ने नए फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराने की घोषणा की थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सामान्य परंपरा से इतर इन ब्रिजों का उद्घाटन आम जनता ने किया, वह भी वीआइपी की मौजदूगी में। एलिफिस्टन रोड स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन फूल बेचने वाले शिवराज कोंडे ने किया।

सौ से अधिक फुटओवर ब्रिज बनेंगे

करी रोड स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन एक डब्बावाला सोपान मोरे ने किया। वहीं अंबीवली स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन मछली बेचने वाली महिला लता सी कोली ने किया। इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस, रक्षा राज्य मंत्री सुरेश भ्रामरे के अलावा प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक और रेलवे के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर पीयूष गोयल ने कहा कि एक साल के अंदर मुंबई में सौ से अधिक फुटओवर ब्रिज शुरू किए जाएंगे।

कुकर में फंसी बच्ची को डॉक्टरों ने नहीं बल्कि लोहार ने निकाला, घर पर हैं छोटे बच्चे तो इन बातों का रखें ध्यान

National News inextlive from India News Desk